Tesla CEO Elon Musk: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क 334.3 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ अब तक के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं. महज एक दिन में उनकी संपत्ति में 7 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है.
Trending Photos
Elon Musk Net Worth: अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से Tesla के CEO एलन मस्क की संपत्ति में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. कुल 334.3 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ वह इतिहास के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. पिछले 20 दिनों में उनकी नेटवर्थ में 70 अरब डॉलर का उछाल आया है.
बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स के अनुसार, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क 334.3 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ अब तक के सबसे अमीर (और अब तक के सबसे धनी व्यक्ति) बन गए हैं.
टेस्ला के शेयर में बंपर उछाल
अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत के बाद मस्क की इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला के शेयर बढ़ने से उनकी संपत्ति में जबरदस्त इजाफा हुआ है. चुनाव प्रचार के दौरान एलन मस्क ट्रंप के सबसे बड़े समर्थक थे, यहां तक कि उन्होंने उनकी कुछ रैलियों में भी हिस्सा लिया था.
नई सरकार में एलन मस्क को Department of Government Efficiency का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. एलन मस्क ट्रंप सरकार में विवेक रामास्वामी के साथ काम करेंगे. फोर्ब्स के अनुसार, शुक्रवार 22 नवंबर को बाजार बंद होने पर एलन मस्क की कुल संपत्ति रिकॉर्ड 321.7 बिलियन डॉलर थी.
एक दिन में 7 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी
एक दिन में मस्क की संपत्ति में 7 बिलियन डॉलर की वृद्धि हुई, क्योंकि टेस्ला का स्टॉक 3.8% चढ़कर 3.5 साल के नए उच्चतम स्तर 352.56 डॉलर प्रति शेयर पर पहुंच गया. अब मस्क की कुल संपत्ति दूससे सबसे अमीर व्यक्ति, उनके दोस्त और ओरेकल के चेयरमैन लैरी एलिसन (235 बिलियन डॉलर) से 80 अरब डॉलर अधिक है. मस्क की संपत्ति का अधिकांश हिस्सा टेस्ला में उनकी $145 बिलियन की 13% हिस्सेदारी से है.
एलन मस्क की एआई कंपनी xAI का और स्पेसएक्स का भी उनकी संपत्ति में अहम योगदान है. इस कंपनी की वैल्यूल गभग 50 बिलियन डॉलर है. वहीं, स्पेसएक्स का बाजार वैल्यू लगभग 210 अरब डॉलर है.
रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी चुनाव के बाद मस्क की संपत्ति में लगभग $70 बिलियन की बढ़ोतरी हुई है. क्योंकि टेस्ला के शेयर 40% तक चढ़े हैं.