31 अक्टूबर या फिर 1 नवंबर...यहां भी कंफ्यूजन, जानिए दिवाली पर कब और कहां बैंक रहेंगे बंद, चेक करें RBI की लिस्ट
Advertisement
trendingNow12493476

31 अक्टूबर या फिर 1 नवंबर...यहां भी कंफ्यूजन, जानिए दिवाली पर कब और कहां बैंक रहेंगे बंद, चेक करें RBI की लिस्ट

दिवाली 31 अक्टूबर को मनेगी या फिर 1 नवंबर को ?  काफी कंफ्यूजन और चर्चा के बाद तय हो गया कि दिवाली 31 अक्टूबर को ही मनेगी.  दिवाली मनाने का दिन तय होने के बाद अब लोगों के बीच एक और असमंजस की स्थिति बनी है कि आखिर दिवाली की छुट्टी कब होगी, यानी बैंक किस दिन बंद रहे

  31 अक्टूबर या फिर 1 नवंबर...यहां भी कंफ्यूजन, जानिए दिवाली पर कब और कहां बैंक रहेंगे बंद, चेक करें RBI की लिस्ट

Diwali 2024 bank holidays: दिवाली 31 अक्टूबर को मनेगी या फिर 1 नवंबर को ?  काफी कंफ्यूजन और चर्चा के बाद तय हो गया कि दिवाली 31 अक्टूबर को ही मनेगी.  दिवाली मनाने का दिन तय होने के बाद अब लोगों के बीच एक और असमंजस की स्थिति बनी है कि आखिर दिवाली की छुट्टी कब होगी, यानी बैंक किस दिन बंद रहेंगे. 31 अक्टूबर या फिर 1 नवंबर को दिवाली के लिए बैंक बंद रहेंगे ?  

किस दिन बंद रहेंगे बैंक 

भारतीय परंपरा और रीति रिवाजों के चलते दिवाली के दिन अधिकांश सरकारी दफ्तर, स्कूल-कॉलेज, बैंक बंद रहते हैं. इस बार 31 अक्टूबर और 1 नवंबर के चलते दिवाली की छुट्टी को लेकर काफी कंफ्यूजन रहा. जहां तक बैंकों की छुट्टी की बात है कई राज्यों में 31 अक्टूबर को दिवाली के लिए बैंक बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जारी बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक 31 अक्टूबर को  दिवाली/ काली पूजा / सरदार वल्लभ भाई पटेल/ नरक चतुर्दशी के मौके पर बैंक बंद रहेंगे. 

31 अक्टूबर को कहां-कहां बंद रहेंगे 

दिल्ली, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गोवा, कर्नाटक, केरल, पुदुचेरी, तेलंगाना, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. जबकि त्रिपुरा, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, सिक्किम, मणिपुर, जम्मू कश्मीर में बैंक खुले रहेंगे.  वहीं 1  नवंबर को जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, सिक्किम, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा और उत्तराखंड में बैंक बंद रहेंगे. दरअसल एक नवंबर को कन्नड़ राज्योत्सव के चलते बैंक बंद रहेंगे. इसके इलावा 2 नवंबर को होवर्धन पूजा के चलते अधिकांश राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी.  3 नवंबर को रविवार के चलते देशभर के बैंक बंद रहेंगे. 

Trending news