Albinder Dhindsa: Blinkit के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने इस बार नए साल की शाम को कुछ अलग अंदाज में मनाया. वो अपनी ही कंपनी के डिलीवरी बॉय बन Blinkit के ग्राहकों को सामान पहुंचाया.
Trending Photos
Blinkit CEO: नए साल का जश्न हर कोई अपने तरीके से मनाता है. कोई दोस्तों के साथ पार्टी करता है, तो कोई परिवार के साथ वक्त बिताता है. लेकिन Blinkit के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने इस बार नए साल की शाम को कुछ अलग अंदाज में मनाया. वो अपनी ही कंपनी के डिलीवरी बॉय बन Blinkit के ग्राहकों को सामान पहुंचाया.
नए साल की पूर्व संध्या पर अलबिंदर ढींडसा गुरुग्राम के Nirvana Country स्थित Blinkit स्टोर पहुंचे. उन्होंने वहां डिलीवरी एजेंट की जैकेट पहनकर ऑर्डर्स को पैक और डिलीवर किया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर उन्होंने इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, "नए साल की शुरुआत मैं अपने एक स्टोर से कर रहा हूं." इसके साथ ही उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह पीले रंग की जैकेट पहने नजर आ रहे हैं.
धिंडसा ने बताया कि उन्होंने एक ऑर्डर को पैक करने में 2 मिनट और 57 सेकंड का समय लिया. उन्होंने यह भी बताया कि यह समय स्टोर के औसत समय, जो कि 1 मिनट 46 सेकंड है, से अधिक है. इसके लिए उन्होंने उस ग्राहक से मजाकिया लहजे में माफी भी मांगी.
नए साल पर सबसे ज्यादा डिमांड वाले प्रोडक्ट्स
इस दौरान धिंडसा ने नए साल की पूर्व संध्या सबसे ज्यादा ऑर्डर किए गए प्रोडक्ट्स की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आज की शाम लोगों ने सबसे ज्यादा 1,22,356 पैक कंडोम, 45,531 बोतल मिनरल वॉटर, 22,322 PartySmart कैप्सूल और 2,434 पैक Eno मंगाया.
1,22,356 packs of condoms
45,531 bottles of mineral water
22,322 Partysmart
2,434 Eno..are enroute right now! Prep for after party?
— Albinder Dhindsa (@albinder) December 31, 2024
बड़े ऑर्डर्स के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल
Blinkit के सीईओ ने इस मौके पर बड़े ऑर्डर्स के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के एक नए बेड़े की भी घोषणा की. इन वाहनों का इस्तेमाल मुख्य रूप से इलेक्ट्रॉनिक्स और पार्टी सप्लाई के बड़े ऑर्डर्स के लिए किया जाएगा. फिलहाल, ये वाहन दिल्ली और गुरुग्राम में चल रहे हैं, और जल्द ही अन्य शहरों में भी इनका विस्तार किया जाएगा.