Bonus Share: इस सरकारी कंपनी ने 1 लाख को बना दिया 2.77 करोड़, बोनस शेयर से मालामाल हुए निवेशक!
Advertisement
trendingNow11382932

Bonus Share: इस सरकारी कंपनी ने 1 लाख को बना दिया 2.77 करोड़, बोनस शेयर से मालामाल हुए निवेशक!

Bonus Share History: आज हम आपको एक ऐसे शेयर की हिस्ट्री के बारे में बताएंगे, जिसने बोनस शेयर देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है. इस पीएसयू कंपनी का नाम भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड या बीपीसीएल (BPCL Share Price) है. 

Bonus Share: इस सरकारी कंपनी ने 1 लाख को बना दिया 2.77 करोड़, बोनस शेयर से मालामाल हुए निवेशक!

BPCL Share Price: कई कंपनियों के शेयर्स ने बाजार में निवेशकों को मोटा फायदा कराया है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शेयर की हिस्ट्री के बारे में बताएंगे, जिसने बोनस शेयर देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है. इस पीएसयू कंपनी का नाम भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड या बीपीसीएल (BPCL Share Price) है. इस शेयर ने निवेशकों को लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न दिया है. 

बोनस शेयर से निवेशक हुए करोड़पति
पिछले 22 सालों में इस शेयर की वैल्यू 13.50 रुपये के लेवल से बढञकर 311.60 के लेवल पर पहुंच गई है, लेकिन अगर हम इन 22 सालों में बोनस शेयर के रिटर्न को देखते हैं तो उसमें निवेशक करोड़पति हो गए हैं. इस स्टॉक ने 1 लाख रुपये को 2.77 करोड़ में बदल दिया है. 

4 मौकों पर बांटे बोनस शेयर
साल 2000 के बाद से बीपीसीएल ने 4 अलग-अलग मौकों पर निवेशकों को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है. बता दें दिसंबर 2000, जुलाई 2012, जुलाई 2016 और इसके बाद जुलाई 2017 में बोनस शेयर बांटे हैं. 

कितने बोनस शेयर हुए थे जारी
कंपनी ने साल 2000, 2012 और 2016 में 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया था. इसमें एक शेयर पर बोनस शेयर जारी किए गए थे. वहीं, साल 2017 में कंपनी ने 1:2 बोनस शेयरों का ऐलान किया था. इसमें प्रत्येक दो इक्विटी शेयरों के लिए एक बोनस शेयर जारी किए गए थे. 

88,884 हो जाते बोनस शेयर 
कंपनी के शेयर की बात करें तो मई 2000 में इसकी वैल्यू 13.50 के लेवल पर थी. अगर इस समय किसी निवेशक ने 1 लाख रुपये लगाए तो उसको 7,407 स्टॉक मिलते. दिसंबर 2000 वाले बोनस शेयर मिलने के बाद में इनकी संख्या 14,814 हो जाती. 

1 लाख के बदले मिलते करोड़ों
जुलाई 2012 में जारी हुए बोनस शेयर के बाद आपके शेयर डबल होकर 29,628 हो जाते. जुलाई 2016 के बाद आपके स्टॉक की संख्या 59,256 हो जाती. जुलाई 2017 के बोनस शेयर्स अलॉटमेंट के बद संख्या 88,884 हो जाती. अगर किसी निवेशक ने 22 साल पहले इसमें 1 लाख का निवेशक किया होता तो आज आपके पास 88,884 शेयर होते और आपके 1 लाख रुपये 2.77 करोड़ हो गए होता. हालांकि आपका इसमें निवेश लगातार बना रहना चाहिए.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Trending news