इतनी अमीर हो गईं बिग बुल राकेश झुनझुनवाला की पत्नी, कई दिग्गज पिछड़े, इस लिस्ट में नाम शामिल
Advertisement

इतनी अमीर हो गईं बिग बुल राकेश झुनझुनवाला की पत्नी, कई दिग्गज पिछड़े, इस लिस्ट में नाम शामिल

Rakesh Jhunjhunwala wife Rekha Networth: भारत के जाने-माने दिवंगत उद्योगपति राकेश झुनझुनवाला के बाद उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला पति की विरासत संभाल रही हैं. अपने पति से मिली अथाह प्रॉपर्टी को वो दिन-रात आगे बढ़ाने में लगी हैं.

इतनी अमीर हो गईं बिग बुल राकेश झुनझुनवाला की पत्नी, कई दिग्गज पिछड़े, इस लिस्ट में नाम शामिल

Rakesh Jhunjhunwala wife Rekha Networth: भारत के जाने-माने दिवंगत उद्योगपति राकेश झुनझुनवाला के बाद उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला पति की विरासत संभाल रही हैं. अपने पति से मिली अथाह प्रॉपर्टी को वो दिन-रात आगे बढ़ाने में लगी हैं. इसका ही नतीजा है कि 2023 एम3एम हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट में उनका नाम शामिल हुआ है. हाल ही में जारी की गई लिस्ट में 18 उद्योगों और 99 शहरों से 176 नए चेहरे शामिल किए गए हैं.

इस लिस्ट में रेखा झुनझुनवाला और परिवार ने 16 नए सबसे अमीर लोगों में शीर्ष स्थान हासिल किया है. रेखा राकेश झुनझुनवाला भारत की सबसे अमीर महिलाओं में से एक हैं. वे प्रति माह लगभग 650 करोड़ रुपये तक कमाती हैं.

उनकी कुल संपत्ति 47,650 करोड़ रुपये है. उन्हें अपने दिवंगत पति से बहुत बड़ी दौलत विरासत में मिली है. रेखा के शीर्ष शेयरों में टाइटन, मेट्रो ब्रांड्स और स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी शामिल हैं.

रेखा झुनझुनवाला दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की पत्नी हैं. राकेश झुनझुनवाला को आमतौर पर बिग बुल के नाम से जाना जाता था. उनके पास कंपनी में 3.85 फीसदी शेयर थे जबकि रेखा के पास 1.69 फीसदी शेयर थे.

झुनझुनवाला का उनकी अकासा एयर एयरलाइंस के परिचालन शुरू होने के एक सप्ताह बाद निधन हो गया. दंपति के तीन बच्चे हैं: निष्ठा, आर्यमन और आर्यवीर. उनकी शादी 1987 में हुई थी. उनकी पहली बेटी का जन्म 2004 में हुआ था. उनके जुड़वा बेटों का जन्म 2009 में हुआ था.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news