Bank News: करोड़ों ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, RBI ने बैंकों को लेकर जारी की ये लिस्ट, जल्दी करें चेक
Advertisement

Bank News: करोड़ों ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, RBI ने बैंकों को लेकर जारी की ये लिस्ट, जल्दी करें चेक

Reserve Bank Of India: अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है या फिर आप बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले ये जरूर जान लें कि दिसंबर महीने में बैंक कितने दिन बंद रहेंगे.

Bank News: करोड़ों ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, RBI ने बैंकों को लेकर जारी की ये लिस्ट, जल्दी करें चेक

Bank Holidays December 2022:अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है या फिर आप बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले ये जरूर जान लें कि दिसंबर महीने में बैंक कितने दिन बंद रहेंगे. दिसंबर महीने में 31 दिन में से 13 दिन बैंकों में काम नहीं होगा. रिजर्व बैंक की ओर से बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी की गई है. आइए आपको बताते हैं किस-किस दिन बैंकों में काम नहीं होगा-

आरबीआई जारी करता है लिस्ट
रिजर्व बैंक की ओर से हर दिन बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है. आरबीआई ग्राहकों और कर्मचारियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए छुट्टियों की लिस्ट पहले ही जारी कर देता है जिससे कि कोई भी दिक्कत न हो. 

दिसंबर बैंक हॉलिडे लिस्ट (December Bank Holidays List 2022)
>> 3 दिसंबर- सेंट जेवियर फीस्ट - गोवा में बैंक बंद
>> 4 दिसंबर- बैंक बंद- पूरे देश में
>> 10 दिसंबर- दूसरा शनिवार -पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
>> 11 दिसंबर- रविवार पूरे देश में बैंक बंद
>> 12 दिसंबर- पा-तगान नेंगमिंजा संगम - मेघालय में बैंक बंद
>> 18 दिसंबर- रविवार पूरे देश में बैंक बंद
>> 19 दिसंबर- गोवा लिबरेशन डे- गोवा में बैंक बंद
>> 24 दिसंबर- क्रिसमम और चौथा शनिवार- पूरे देश में बैंक बंद
>> 25 दिसंबर- रविवार पूरे देश में बैंक बंद
>> 26 दिसंबर- क्रिसमस, लासूंग, नामसूंग - मिजोरम, सिक्किम, मेघालय में बैंक बंद
>> 29 दिसंबर- गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्मदिन -चंडीगढ़ में बैंक बंद
>> 30 दिसंबर- यू कियांग नंगवाह- मेघालय में बैंक बंद
>> 31 दिसंबर- नए साल की पूर्व संध्या - मिजोरम में बैंक बंद

लिस्ट देखकर बनाएं प्लानिंग
इस पूरी लिस्ट में राज्य के हिसाब से छुट्टियां शामिल हैं तो आप अपने शहर की छुट्टी देखकर ही बैंक जाने का प्लान बनाएं. आईबीआई छुट्टियों को लेकर गाईडलाइन जारी करता है. हालांकि आप बैंकों के काम ऑनलाइन करा सकेंगे. 

ऑनलाइन बैंकिंग का कर सकते हैं इस्तेमाल
आपको बता दें ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई का इस्तेमाल हर टाइम कर सकते हैं. बैंकों में कुछ छुट्टियां राष्ट्रीय होती हैं जो सब बैंकों के मान्य होती है. लेकिन कई राज्यों में क्षेत्रीय छुट्टियां भी होती ये छुट्टियां राज्यों के पर्व-त्योहार के आधार पर निर्भर करता है.  राष्ट्रीय स्तर पर बात की जाए तो दिसंबर में 3,4,10,11,18,24,25 तारीख को एक साथ बैंक बंद रहेंगे.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Trending news