Trending Photos
Ambuja Cements Q2 FY25 Results: गौतम अडानी की सीमेंट कंपनी के मुनाफे में गिरावट आई है. सितंबर तिमाही में अंबुजा सीमेंट के मुनाफे में 42 पीसदी की गिरावट आ गई है. सितंबर तिमाही में अंबुजा सीमेंट का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 42 फीसदी गिरकर 456 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. सीमेंट की कमजोर कीमतें और मांग में सुस्ती के चलते झटका लगा है. हालांकि इस नतीजे का असर शेयर पर नहीं पड़ा है. अंबुजा सीमेंट को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 472.89 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित कराया है. हालांकि सालाना पर देखें इसमें 22 फीसदी की कमी आई है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 644 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. कंपनी के तिमाही नतीजों का असर शेयरों पर नहीं दिखा और सोमवार को अंबुजा सीमेंट के शेयरों में तेजी बनी रही. अंबुजा सीमेंट के शेयर 570.65 +17.30 (+3.13%) पर बने रहे.
अंबुजा सीमेंट के नतीजे
अडानी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ घटकर 472.89 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) का शुद्ध लाभ 987.24 करोड़ रुपये था.अंबुजा सीमेंट्स लि. (एसीएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, जुलाई-सितंबर तिमाही में परिचालन आय 7,516.11 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 7,423.95 करोड़ रुपये था.
एसीएल की कुल आय (जिसमें अन्य आय भी शामिल है) दूसरी तिमाही में 7,890.14 करोड़ रुपये रही. समीक्षाधीन तिमाही में कुल व्यय 7,023.49 करोड़ रुपये रहा.अंबुजा सीमेंट्स ने एकल आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में 500.66 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया. एक साल पहले समान तिमाही में यह 643.84 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकल परिचालन आय 4,213.24 करोड़ रुपये थी. इनपुट: भाषा