Amazon में फिर मंडरा रहा छंटनी का संकट, अब भारत में जाएगी लोगों की नौकरी!
Advertisement
trendingNow11698094

Amazon में फिर मंडरा रहा छंटनी का संकट, अब भारत में जाएगी लोगों की नौकरी!

Amazon Layoff News: दुनिया की दिग्गज कंपनी अमेजन (Amazon) के कर्मचारियों पर अभी भी छंटनी की तलवार लटक रही है. लोगों में अभी भी नौकरी जाने का डर है. अमेजन ने मार्च महीने में करीब 9000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया था. 

Amazon में फिर मंडरा रहा छंटनी का संकट, अब भारत में जाएगी लोगों की नौकरी!

Amazon Layoff News: दुनिया की दिग्गज कंपनी अमेजन (Amazon) के कर्मचारियों पर अभी भी छंटनी की तलवार लटक रही है. लोगों में अभी भी नौकरी जाने का डर है. अमेजन ने मार्च महीने में करीब 9000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया था. अब कंपनी ने इंडिया यूनिट के कर्मचारियों को बाहर निकालने का फैसला लिया है. कंपनी भारत में करीब 500 एंप्लाई को बाहर निकालेगी.  बता दें कि Amazon एमेजॉन वेब सर्विसेज (AWS) और ह्यूमन रिसोर्सेज (HR) की टीम में काम कर रहे लोगों को निकाल रही है. 

शुरू हो गई छंटनी की प्रक्रिया
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने छंटनी की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट में इस बारे में खुलासा हुआ है. वहीं, पहले मंदी के खतरे के चलते एमेजॉन ने मार्च में क्लाउड सर्विसेज, एडवरटाइजिंग और ट्विटेक यूनिट्स में काम कर रहे लगभग 9 हजार एंप्लॉयीज को कंपनी से निकालने का ऐलान किया था. अब एक बार फिर से 500 कर्मचारियों को बाहर निकाला जा रहा है. 

कंपनी के सीईओ ने दी जानकारी 
अमेजन के सीईओ एंडी जेसी ने जानकारी देते हुए बताया है कि पिछले कुछ सालों में काफी हायरिंग की गई थी, लेकिन दुनियाभर में आई मंदी की वजह से कंपनी ने अब कर्मचारियों को बाहर निकालने का फैसला लिया है. 

पहले भी की थी 18,000 कर्मचारियों की छंटनी
अमेजन ने मार्च के महीने में भी कुछ कर्मचारियों की छंटनी की थी. कंपनी ने इस दौरान 9000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था. Layoff के पहले राउंड के तहत बीते कुछ महीनों में अपने कुल वर्क फोर्स में से 18,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी और उसके बाद सेकेंड राउंड की छंटनी में 9,000 कर्मचारियों की लिस्ट तैयार की. सीईओ एंडी जैसी के एक ब्लॉग पोस्ट में कहा गया था कि कंपनी ने छंटनी का जो प्लान बनाया था, उसमें ज्यादातर AWS, Advertising और Twitch सेक्शंस के लोग प्रभावित हुए थे. 

Trending news