नए साल पर Air India का तोहफा, डोमेस्‍टि‍क फ्लाइट में धड़ल्‍ले से यूज करें फ्री Wi-Fi
Advertisement
trendingNow12583540

नए साल पर Air India का तोहफा, डोमेस्‍टि‍क फ्लाइट में धड़ल्‍ले से यूज करें फ्री Wi-Fi

Air India Wi-Fi: नए साल के मौके पर एयर इंड‍िया की तरफ से फ्लाइट में फ्री वाई-फाई सर्व‍िस शुरू करने का ऐलान क‍िया गया है. इस सुव‍िधा के तहत अभी आप कुछ चुन‍िंदा रूट पर वाई-फाई सर्व‍िस एक्‍सेस कर सकते हैं. 

नए साल पर Air India का तोहफा, डोमेस्‍टि‍क फ्लाइट में धड़ल्‍ले से यूज करें फ्री Wi-Fi

Air India Free Wi-Fi: अगर आप भी अक्‍सर फ्लाइट से सफर करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, डोमेस्‍ट‍िक रूट पर सफर करने वाले यात्र‍ियों के लि‍ए एयर इंड‍िया की तरफ से बड़ा ऐलान क‍िया गया है. टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया (Air India) ने बुधवार को ऐलान क‍िया क‍ि वह देश की पहली ऐसी एयरलाइन बन गई है जिसने डोमेस्‍टि‍क फ्लाइट में इन-फ्लाइट वाई-फाई कनेक्टिविटी (in-flight Wi-Fi connectivity) को देना शुरू क‍िया है. एयर इंड‍िया ऐसी पहली एयरलाइन है ज‍िसकी तरफ से डोमेस्‍ट‍िक रूट पर वाई-फाई की सुव‍िधा शुरू की गई है.

अभी इन व‍िमानों में म‍िलेगी सुव‍िधा

एयरलाइन की तरफ से जारी एक प्रेस नोट में बताया गया क‍ि एयरबस ए350 (Airbus A350), बोइंग 787-9 (Boeing 787-9) और चुनिंदा एयरबस ए321नियो (Airbus A321neo) फ्लाइट में सवार यात्री 10,000 फीट से ऊपर उड़ान भरते हुए ब्राउज‍िंग कर सकेंगे, सोशल मीडिया चेक कर सकेंगे, इंटरनेट से जुड़ा काम कर सकेंगे और अपने दोस्‍तों और पर‍िजनों को मैसेज कर सकेंगे. एयरलाइन की तरफ से बताया गया क‍ि वाई-फाई सर्व‍िस लैपटॉप, टैबलेट और आईओएस या एंड्रॉयड ओएस वाले स्मार्टफोन पर फ्री में म‍िलेगी. इस तरह यात्री एक बार में कई ड‍िवाइस पर इंटरनेट का यूज कर सकेंगे.

इंटरनेशनल रूट पहले से म‍िल रही सुव‍िधा
यह सर्व‍िस एयर इंडिया के इंटरनेशनल रूट न्यूयॉर्क, लंदन, पेरिस और सिंगापुर रूट पर पहले से ही दी जा रही है. अब इसे डोमेस्‍ट‍िक रूट पर पायरलट प्रोजेक्‍ट प्रोग्राम के तहत शुरू क‍िया गया है. आजकल यात्रा के दौरान इंटरनेट का होना बहुत जरूरी हो गया है. कुछ यात्र‍ियों के ल‍िए इंटरनेट का मतलब है कि वे आसानी से अपने दोस्तों और परिवार के साथ जुड़े रह सकते हैं और अपनी यात्रा के बारे में उन्हें जानकारी दे सकते हैं. एयर इंडिया ने उम्मीद जताई क‍ि यात्र‍ियों को यह सुविधा पसंद आएगी. आने वाले समय में एयर इंडिया का प्‍लान सभी यात्री व‍िमानों में इस सर्व‍िस को शुरू करने का है.

फ्लाइट में कैसे यूज करें वाई-फाई?
>> अपनी डिवाइस पर वाई-फाई एनेबल करें और वाई-फाई सेटिंग पर जाएं.
>> एयर इंडिया 'वाई-फाई' नेटवर्क स‍िलेक्‍ट करें.
>> एक बार ब्राउजर में एयर इंडिया पोर्टल पर रीडायरेक्ट होने पर अपना पीएनआर और अंतिम नाम दर्ज करें.
>> इसके बाद फ्री इंटरनेट एक्सेस का आनंद लें.

Trending news