Adani Group Q1 Results 2023: अडानी ग्रुप (Adani Group) ने आज अपनी कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. अडानी ग्रीन का शुद्ध लाभ 51 फीसदी बढ़ गया है. वहीं, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का नेट प्रॉफिट 8 फीसदी बढ़ा है.
Trending Photos
Adani Group Q1 Results 2023: अडानी ग्रुप (Adani Group) ने आज अपनी कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. अडानी ग्रीन का शुद्ध लाभ 51 फीसदी बढ़ गया है. वहीं, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का नेट प्रॉफिट 8 फीसदी बढ़ा है. अडानी ग्रीन एनर्जी का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ करीब 51 प्रतिशत बढ़कर 323 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इस तिमाही में राजस्व बढ़ने से उसके लाभ में वृद्धि हुई है.
कितना बढ़ा कंपनी का शुद्ध लाभ
आपको बता दें पिछले साल की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 214 करोड़ रुपये रहा था. आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 2,404 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 1,701 करोड़ रुपये थी.
देश की सबसे बड़ी एनर्जी कंपनी बनी
अडानी ग्रीन एनर्जी ने कहा कि 8,316 मेगावाट की परिचालन क्षमता के साथ वह देश की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी हो गई है. अप्रैल-जून तिमाही में उसने 602.3 करोड़ यूनिट बिजली बेची जो पिछले साल के 355 करोड़ यूनिट की तुलना में 70 प्रतिशत अधिक है.
कंपनी के CEO ने दी जानकारी
कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमित सिंह ने बयान में कहा है कि हमारी टीम के समर्पण ने लगातार मजबूत वित्तीय एवं परिचालन उपलब्धियां हासिल करने में अहम भूमिका निभाई है. कंपनी ने वर्ष 2030 तक सौर, पवन एवं हाइब्रिड (एक ही जगह पर सौर और पवन ऊर्जा) परियोजनाओं के जरिये अपनी नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को बढ़ाकर 45 गीगावाट (एक गीगावाट बराबर 1,000 मेगावाट) तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है.
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का कितना रहा प्रॉफिट?
इसके अलावा अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ आठ प्रतिशत बढ़कर 181.98 करोड़ रुपये हो गया. मुख्यतौर पर राजस्व में बढ़ोतरी से उसका मुनाफा बढ़ा है. अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस पूर्व में नाम अडानी ट्रांसमिशन था. कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में शुद्ध लाभ 168.46 करोड़ रुपये था. समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 3,772.25 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल समान अवधि में 3,249.74 करोड़ रुपये थी.