Gautam Adani News: अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी के तिमाही नतीजे आ गए हैं. सितंबर तिमाही में गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी Adani Green Energy ने कमाल कर दिया है.
Trending Photos
Adani Green Energy: अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी के तिमाही नतीजे आ गए हैं. सितंबर तिमाही में गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी ने कमाल कर दिया है. सितंबर 2023 की तिमाही में कंपनी का मुनाफा साल-दर-साल (YoY) 2.5 गुना बढ़कर 371 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इसके अलावा कंपनी का रेवेन्यू भी साल-दर-साल आधार पर 40 फीसदी बढ़कर 2220 करोड़ रुपये हो गया है.
वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 371 करोड़ रुपये रहा है. वहीं, एक साल पहले समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 149 करोड़ रुपये था. कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 80 फीसदी बढ़कर 1,984 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,105 करोड़ रुपये था.
कितनी है कंपनी की परिचालन क्षमता?
कंपनी ने कहा कि पिछले एक साल में 1,150 मेगावाट सोलरविंड हाइब्रिड, 212 मेगावाट सौर और 230 मेगावाट पवन ऊर्जा संयंत्रों के साथ उसकी परिचालन क्षमता साल-दर-साल 24 फीसदी बढ़कर 8,316 मेगावाट हो गई है. इसमें कहा गया है कि ऊर्जा की बिक्री सालाना आधार पर 78 फीसदी बढ़कर 11,760 मिलियन यूनिट हो गई.
कितना रहा पोर्टफोलियो?
सोलर पोर्टफोलियो CUF 90 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 25.2 फीसदी, विंड पोर्टफोलियो CUF 360 बीपीएस बढ़कर 40.2 फीसदी और सोलर-विंड हाइब्रिड पोर्टफोलियो सीयूएफ 880 बीपीएस बढ़कर 45.4 फीसदी पर आ गया.
आज शेयरों में लगा अपर सर्किट
अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में आज 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया है. आज कंपनी का स्टॉक 42.90 रुपये की तेजी के साथ 913.80 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा कंपनी का मार्केट कैप 1,44,883.53 करोड़ रुपये है.
क्या है कंपनी का कारोबार?
अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड एक इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी है, जिसका मुख्यालय अहमदाबाद में है. इसका स्वामित्व भारतीय समूह अडानी ग्रुप के पास है. कंपनी सौर ऊर्जा परियोजना के संचालन का काम करती है, जो दुनिया के सबसे बड़े सौर फोटोवोल्टिक संयंत्रों में से एक है.