अगर आपका पैसा भी सहारा के फंड्स में फंसा है तो आपके लिए अच्छी खबर है. सहारा निवेशकों को फंसा पैसा उन्हें वापस मिलने लगा है. सहारा में फंसे निवेशकों का उनका फंड वापस दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने सहारा रिफंड पोर्टल की शुरुआत की थी.
Trending Photos
Sahara Refund:अगर आपका पैसा भी सहारा के फंड्स में फंसा है तो आपके लिए अच्छी खबर है. सहारा निवेशकों को फंसा पैसा उन्हें वापस मिलने लगा है. सहारा में फंसे निवेशकों का उनका फंड वापस दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने सहारा रिफंड पोर्टल की शुरुआत की थी. अब इस पोर्टल के जरिए आवेदन करने वाले निवेशकों को उनका पैसा वापस मिलने लगा है.
2.5 लाख निवेशकों को वापस मिला पैसा
सहारा समूह के निवेशकों को उनका फंसा पैसा वापस मिलने लगा है. गृहमंत्री मंत्री अमित शाह ने खुद इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अब तक लगभग 2.5 लाख छोटे निवेशकों को 241 करोड़ रुपये वापस मिल चुके हैं. सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए जो काम शुरू हुआ था, अब उसी के जरिए रिफंड मिलना शुरू हो चुका है.
डेढ़ करोड़ लोगों का रजिस्ट्रेशन
सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए अब तक डेढ़ करोड़ लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. बीते साल अमित शाह ने सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल की शुरुआत की थी. इस पोर्टल के जरिए आवेदन करने वाले जमाधारकों को किश्तों में उनका रिफंड वापस किया जा रहा है. अगर आपने अब तक आवेदन नहीं किया है तो फौरन अप्लाई करें और सहारा के फंड में फंसा पैसा वापस पाएं.
कैसे करें आवेदन