Monalisa vs Rani Chatterjee: जमकर भिड़ीं भोजपुरी की दोनों हसीनाएं, सामने बैठ खेसारी ने लिए खूब स्वाद
Monalisa and Rani Chatterjee Video: मोनालिसा और रानी चटर्जी दोनों ही भोजपुरी की स्टार है लेकिन दोनों के कॉम्पीटिशन का आलम देखने को मिला था नागिन फिल्म के एक गाने में जहां दोनों एक दूसरे से जमकर भिड़ी और खेसारी लाल यादव सामने बैठे-बैठे सब कुछ देखते रहे.
Trending Photos
)
Monalisa and Rani Chatterjee Song: मोनालिसा हो या रानी चटर्जी दोनों ही भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट एक्ट्रेस रही हैं. मोनालिसा (Monalisa) भले ही फिल्मों में कम ही दिख रही हों लेकिन सोशल मीडिया पर इनका जलवा देखते ही बनता है तो वही रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) तो अभी भी भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन हैं. ऐसे में तब क्या हो जब ये दोनों ही हसीनाएं आमने-सामने आ जाए. ऐसा हुआ भी था फिल्म नागिन में जिसमें दोनों ही लीड रोल में थीं और एक गाने में इनका जबरदस्त आमना-सामना हुआ. इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है.