FIFA World Cup 2022: क्या अर्जेंटीना पर जीत के बाद सऊदी अरब के खिलाड़ियों को सच में मिलेगी Rolls Royce Phantom? जानें
Advertisement
trendingNow11462382

FIFA World Cup 2022: क्या अर्जेंटीना पर जीत के बाद सऊदी अरब के खिलाड़ियों को सच में मिलेगी Rolls Royce Phantom? जानें

Saudi Arabia Victory Over Argentina: फीफा विश्व कप 2022 जारी है और इसका रोमांच सभी महसूस कर रहे होंगे. इसमें हाल ही में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी शायद किसी ने उम्मीद नहीं की होगी. 

FIFA World Cup 2022: क्या अर्जेंटीना पर जीत के बाद सऊदी अरब के खिलाड़ियों को सच में मिलेगी Rolls Royce Phantom? जानें

FIFA WC 2022: फीफा विश्व कप 2022 जारी है और इसका रोमांच सभी महसूस कर रहे होंगे. इसमें हाल ही में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी शायद किसी ने उम्मीद नहीं की होगी. सऊदी अरब की टीम ने अर्जेंटीना को हराकर जीत अपने नाम कर ली. सऊदी अरब की ऑन-फील्ड परफॉर्मेंस और जीत के बाद अफवाह चली कि अर्जेंटीना जैसी टीम को हराकर सऊदी अरब ने असंभव को संभव किया है और इसीलिए मध्य पूर्वी देश के शाही परिवार की ओर से टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 11 करोड़ रुपये की रोल्स रॉयस फैंटम (Rolls Royce Phantom) उपहार में दी जाएगी. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सऊदी अरब की टीम के कोच हर्वे रेनार्ड ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा है कि "इस बारे में कुछ भी सच नहीं है."

सऊदी अरब फुटबॉल टीम के कोच हर्वे रेनार्ड का बयान!

अमेरिकी आउटलेट न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, हर्वे रेनार्ड ने कहा, "हमारे पास एक बहुत ही सीरियस फेडरेशन और खेल मंत्रालय है. यह समय कुछ पाने (उपहार) का समय नहीं है. हमने केवल एक मैच खेला है, हमारे अभी दो बहुत महत्वपूर्ण मैच हैं और हम कुछ और ज्यादा की उम्मीद कर रहे हैं.” उन्होंने कहा, ""मुझे नहीं पता कि आपको अर्जेंटीना से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस याद है या नहीं. मैंने कहा था कि अर्जेटीना का मैच उन तीन महत्वपूर्ण मैचों में से एक है, जिन्हें हमें खेलना है."

Rolls Royce Phantom के बारे में

Rolls Royce Phantom में 6.8-लीटर, V12 पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 563 bhp की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है. यह इंजन 900 Nm का पीक टॉर्क देता है. इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. यह 5.4 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल सकती है. इसकी 250 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news