Honda City को टक्कर देने आ गई नई कार, कीमत 16.89 लाख रुपये; ये मिल रहे फीचर्स
Advertisement
trendingNow11734818

Honda City को टक्कर देने आ गई नई कार, कीमत 16.89 लाख रुपये; ये मिल रहे फीचर्स

Volkswagen Virtus: फॉक्सवैगन इंडिया ने पिछले साल मार्च में मिड-साइज़ सेडान ऑल-न्यू वर्टुस पेश की थी. अब कंपनी ने एक साल बाद इस मिड-साइज़ सेडान के 1.5 टीएसआई वेरिएंट्स में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी पेश देना शुरू कर दिया है.

Honda City को टक्कर देने आ गई नई कार, कीमत 16.89 लाख रुपये; ये मिल रहे फीचर्स

Volkswagen Virtus 1.5 TSI manual: फॉक्सवैगन इंडिया ने पिछले साल मार्च में मिड-साइज़ सेडान ऑल-न्यू वर्टुस पेश की थी. अब कंपनी ने एक साल बाद इस मिड-साइज़ सेडान के 1.5 टीएसआई वेरिएंट्स में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी पेश देना शुरू कर दिया है. नए 1.5 टीएसआई मैनुअल वेरिएंट्स की कीमत 16.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. फॉक्सवैगन वर्टुस को नए GT Edge लिमिटेड कलेक्शन वेरिएंट भी दिया गया है.
 
फॉक्सवैगन वर्टुस के नए मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस 1.5 टीएसआई वेरिएंट्स की शुरुआती कीमत 16.89 लाख रुपये है. इसके जीटी एज लिमिटेड कलेक्शन लाइ-अप को नई डीप ब्लैक पर्ल पेंट स्कीम में पेश किया गया है, इसकी कीमत 17.09 लाख रुपये से 18.76 लाख रुपये के बीच है. यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं. बता दें कि फॉक्सवैगन वर्टुस बाजार में स्कोडा स्लाविया, होंडा सिटी और हुंडई वरना जैसी कारों को टक्कर देती है.

Volkswagen Virtus को दो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन ऑप्सन के साथ पेश किया गया है. इसमें 1.0-लीटर TSI इंजन मिलता है, जो 113 बीएचपी और 178 एनएम जनरेट करता है. यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क-कनवर्टर एटी के ऑप्शन के साथ आता है. वहीं, इसमें 1.5-लीटर टीएसआई इंजन का ऑप्शन भी है, जो 148 बीएचपी और 250 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है, जिसे 6-स्पीड एमटी और 7-स्पीड डीएसजी (ऑप्शनल) के साथ जोड़ा गया है.

फॉक्सवैगन वर्टुस में 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलैस चार्जिंग, सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, एलईडी हेडलैंप्स और टेललैंप्स, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम, छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर सिस्टम जैसे फीचर आते हैं. इनके अलावा भी इसमें बहुत से फीचर्स मिलते हैं.

यह भी पढ़ें-

देश में इन 10 SUV की बहुत डिमांड, आसमान छू रहा वेटिंग पीरियड, ग्राहक डिलीवरी को तरसे!

Toyota की बिक्री में आया भयंकर उछाल, मई में बेच डालीं दोगुनी कारें

Trending news