Kia लॉन्च करने वाली है ये दो नई धाक्कड़ SUV, क्रेटा और ब्रेजा को देगी टक्कर
Advertisement
trendingNow11754452

Kia लॉन्च करने वाली है ये दो नई धाक्कड़ SUV, क्रेटा और ब्रेजा को देगी टक्कर

Upcoming Kia SUVs: कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी किआ ने इस वित्त वर्ष (2023-24) के दौरान अपनी दो एसयूवी को अपडेट करके भारतीय बाजार में लॉन्च करने की योजना बनाई है.

Kia लॉन्च करने वाली है ये दो नई धाक्कड़ SUV, क्रेटा और ब्रेजा को देगी टक्कर

Kia SUVs Launch: कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी किआ ने इस वित्त वर्ष (2023-24) के दौरान अपनी दो एसयूवी को अपडेट करके भारतीय बाजार में लॉन्च करने की योजना बनाई है. इनमें से एक एसयूवी को अगले महीने जुलाई में लॉन्च किया जाना है. यह हुंडई क्रेटा सहित कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की अन्य एसयूवी को टक्कर देगी जबकि दूसरी एसयूवी मारुति ब्रेजा सहित सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की अन्य एसयूवी को टक्कर देगी. 

New Kia Seltos
किआ अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी सेल्टोस का फेसलिफ्ट मॉडल पेश करने वाली है. इसे 4 जुलाई 2023 को पेश किया जाएगा. इसमें नया फ्रंट फेशिया देखने को मिलेगा, जहां किआ की नई टाइगर नोज ग्रिल और नए एलईडी डीआरएल होंगे. नई किआ सेल्टोस में ऑल न्यू इंटीरियर होगा, जिसमें इंफोटेनमेंट स्क्रीन और इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए कनेक्टेड यूनिट का इस्तेमाल किया जाएगा. 

डैशबोर्ड लेआउट भी नया होगा. इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी होगा. इसके अलावा,  इसे नया 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन (160bhp) ऑप्शन दिया जा सकता है. यह वही टर्बो पेट्रोल इंजन है, जिसका इस्तेमाल कैरेंस एमपीवी में किया जाता है. यह हुंडई क्रेटा को टक्कर देगी.

Kia Sonet Facelift
किआ अपनी सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट के फेसलिफ्ट मॉडल पर भी काम कर रही है, जिसे कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. अपडेटेड मॉडल के डिजाइन में बदलाव मिलने के साथ ही इसमें अपग्रेडेड इंटीरियर भी मिलेगा. यह कई नए फीचर्स के साथ आएगी. 

इसे नई सेल्टोस से प्रेरित स्टाइल वाला फ्रंट और रियर मिल सकता है. इसमें मौजूदा इंजन विकल्पों को ही जारी रखा जा सकता है, जो 1.2L NA पेट्रोल, 1.0L टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो डीजल हैं. फिलहाल, इसकी लॉन्च टाइमलाइन के बारे में कोई अपडेट नहीं है. यह मारुति ब्रेजा को टक्कर देगी.

यह भी पढ़ें-

Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी

Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Trending news