टोयोटा फॉर्च्यूनर का लीडर एडिशन लॉन्च, क्या सनरूफ मिलेगी?
Advertisement
trendingNow12216328

टोयोटा फॉर्च्यूनर का लीडर एडिशन लॉन्च, क्या सनरूफ मिलेगी?

Toyota Fortuner: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी पॉपुलर 7-सीटर एसयूवी फॉर्च्यूनर का नया स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है. इसे "टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन" नाम दिया गया है.

टोयोटा फॉर्च्यूनर का लीडर एडिशन लॉन्च, क्या सनरूफ मिलेगी?

Toyota Fortuner Leader Edition: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी पॉपुलर 7-सीटर एसयूवी फॉर्च्यूनर का नया स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है. इसे "टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन" नाम दिया गया है. यह कुछ खास जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाई गई एक्सेसरीज के साथ आती है. हालांकि, स्पेशल एडिशन की कीमतों की अभी घोषणा नहीं की गई है. लेकिन, इसकी कीमत रेगुलर 4X2 वेरिएंट (जिनकी कीमत 35.93 लाख रुपये-38.21 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है) से थोड़ी ज्यादा होने की उम्मीद है.

नई टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन 2.8 लीटर डीजल इंजन और 4X2 सेटअप ऑप्शन के साथ पेश की गई है. यह इंजन 204bhp पावर और 420Nm (MT)/500Nm (AT) टॉर्क जनरेट करता है. यह तीन डुअल-टोन कलर स्कीम- ब्लैक एक्सेंट के साथ सिल्वर मेटालिक, ब्लैक एक्सेंट के साथ प्लेटिनम पर्ल व्हाइट और ब्लैक एक्सेंट के साथ सुपर व्हाइट में उपलब्ध है. ग्राहक तीनों में से कोई भी कलर स्कीम चुन सकते हैं.

नई टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन के एक्सटीरियर में थोड़ा अलग फ्रंट और रियर बम्पर 'स्पॉइलर' है, जिन्हें किसी भी टोयोटा डीलरशिप पर लगाया जा सकता है. नए ब्लैक अलॉय व्हील इसके स्पोर्टी लुक को और बढ़ाते हैं. नई फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन के केबिन में वायरलेस चार्जर, डुअल-टोन सीट अपहोल्स्टरी, ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम और टायर प्रेशर मॉनिटर मिलता है. हालांकि, सनरूफ इसमें भी नहीं मिलती है.

टोयोटा ने जानकारी दी है कि 2009 में भारत आई फॉर्च्यूनर की अब तक 2.5 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं. इस पॉपुलर एसयूवी का ऑल न्यू अपडेटेड मॉडल के 2025 की शुरुआत में आने की संभावना है. हालांकि, हो सकता है कि इसे साल के अंत तक इसे ग्लोबली लॉन्च कर दिया जाए.

नई फॉर्च्यूनर में कई नए फीचर्स मिलने की उम्मीद है, जिनमें लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) टेक्नोलॉजी भी शामिल हो सकती है. ग्लोबली नई फॉर्च्यूनर में 2.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ हल्का हाइब्रिड सिस्टम मिल सकत है लेकिन भारत में शायद पुराना 2.8 लीटर डीजल इंजन ही रहेगा. 48V माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिलेगी या नहीं, ये अभी साफ नहीं है.

Trending news