Cars: सितंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी ऑल्टो है. हाल ही में ऑल्टो रेंज में के10 को लॉन्च किया गया था, जो नए प्लेटफॉर्म पर आधारित है. अपडेटेड ऑल्टो के10 में मारुति सुजुकी एस-प्रेसो वाला नया 1.0-लीटर के-सीरीज इंजन दिया गया है.
Trending Photos
Top Selling Cars: सितंबर 2022 में कारों की बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी हमेशा की तरह हावी रही है. मारुति ऑल्टो, बलेनो और ब्रेजा जैसे नए लॉन्च हुए मॉडस सफल साबित हुए हैं. सितंबर के दौरान देश में सबसे ज्यादा बिकी 3 कारों की बात करें तो यह तीनों कारें मारुति सुजुकी की हैं. सबसे ज्यादा ऑल्टो बिकी है. इसके बाद वैगनआर और फिर बलेनो रही है. चलिए, आपको इन कारों की बिक्री के आंकड़ों की जानकारी देते हैं और कुछ फीचर्स के बारे में बताते हैं.
Maruti Suzuki Alto
सितंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी ऑल्टो है. हाल ही में ऑल्टो रेंज में के10 को लॉन्च किया गया था, जो नए प्लेटफॉर्म पर आधारित है. अपडेटेड ऑल्टो के10 में मारुति सुजुकी एस-प्रेसो वाला नया 1.0-लीटर के-सीरीज इंजन दिया गया है. इसके साथ ही, इसमें स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल भी दिए गए हैं. सितंबर 2022 में मारुति सुजुकी ने ऑल्टो की कुल 24,844 इकाइयों की बिक्री की है, जो सालाना आधार पर बिक्री में 105 प्रतिशत की वृद्धि है. सितंबर 2021 में इसकी 12,143 इकाइयां बिकी थीं.
Maruti Suzuki Wagon R
सितंबर 2022 में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी वैगन आर है, जिसकी पिछले महीने 20,078 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इसकी बिक्री में 163 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की गई है. सितंबर 2021 में मारुति सुजुकी ने इसकी 7,632 यूनिट्स की बिक्री की थी. बता दें कि वैगनआर को अभी तक इस साल फेसलिफ्ट नहीं मिला है. वैगनआर को कुछ साल पहले फेसलिफ्ट मिला था, जिसमें नया डिज़ाइन, फीचर्स और इंजन विकल्प शामिल थे. वैगनआर में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन या 1.2-लीटर पेट्रोल यूनित का ऑपशन मिलता है.
Maruti Suzuki Baleno
इस साल की शुरुआत में 2022 मारुति सुजुकी बलेनो लॉन्च की गई थी. यह ज्यादा ग्राहकों को लुभाने में कामयाब रही है. अपडेट के रूप में 2022 बलेनो को नया गियरबॉक्स, कॉस्मेटिक बदलाव, ज्यादा प्रीमियमनेस और अधिक फीचर्स दिए गए. इसमें एचयूडी और 360 डिग्री कैमरा भी दिया गया था. यह सब ग्राहकों आकर्षित करने में कामयाब रहे. सितंबर 2022 में बलेनो की 19,369 इकाइयां बिकी हैं, जो सालाना आधार पर 140 प्रतिशत की वृद्धि है. पिछले साल समान अवधि (सितंबर 2021) में इसकी 8,077 यूनिट्स बिकी थीं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर