इस सस्ती फैमिली कार के आगे सब गाड़ियां फेल! सबसे ज्यादा यही बिक रही
Advertisement
trendingNow11737279

इस सस्ती फैमिली कार के आगे सब गाड़ियां फेल! सबसे ज्यादा यही बिक रही

Best Selling Car: बीते मई 2023 महीने में मारुति सुजुकी बलेनो टॉप सेलिंग कार रही है, इस प्रीमियम फैमिली हैचबैक कार की 18 हजार से ज्यादा यूनिट बिकी हैं.

इस सस्ती फैमिली कार के आगे सब गाड़ियां फेल! सबसे ज्यादा यही बिक रही

Best Selling Hatchback Car: बीते मई 2023 महीने में मारुति सुजुकी बलेनो टॉप सेलिंग कार रही है, इस प्रीमियम फैमिली हैचबैक कार की 18 हजार से ज्यादा यूनिट बिकी हैं. बीते महीने बलेनो की कुल 18,733 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इसके सात ही, यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई. इसके बाद दूसरे नंबर पर मारुति स्विफ्ट (17,300 यूनिट्स बिकी) और तीसरे नंबर पर मारुति वैगनआर (16,300 यूनिट्स बिकी) रही. यानी, देश में सबसे ज्यादा बिकी टॉप-3 कारें केवल मारुति की ही हैं.

मारुति सुजुकी बलेनो के बारे में

मारुति सुजुकी बलेनो इससे पहले भी बहुत बार टॉप सेलिंग कार रह चुकी है. इसकी कीमत 6.61 लाख रुपये से शुरू होकर 9.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है. इसमें 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन है. यह पेट्रोल पर 90 पीएस और 113 एनएम जनरेट करता है जबकि सीएनजी पर आउटपुट घट जाता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी का ऑप्शन है. बेहतर माइलेज के लिए इसमें आईडल-स्टार्ट/स्टॉप टे​क्नोलॉजी दी गई है. इसके कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स, जैसे- हेड्स अप डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा आदि मिलते हैं.

सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारें (मई 2023)
1. मारुति बलेनो- 18,700 यूनिट्स की बिक्री हुई
2. मारुति स्विफ्ट- 17,300 यूनिट्स की बिक्री हुई
3. मारुति वैगनआर- 16,300 यूनिट्स की बिक्री हुई
4. हुंडई क्रेटा- 14,449 यूनिट्स की बिक्री हुई
5. टाटा नेक्सन- 14,423 यूनिट्स की बिक्री हुई
6. मारुति ब्रेज़ा- 13,398 यूनिट्स की बिक्री हुई
7. मारुति ईको- 12,800 यूनिट्स की बिक्री हुई
8. मारुति डिजायर- 11,300 यूनिट्स की बिक्री हुई
9. टाटा पंच- 11,100 यूनिट्स की बिक्री हुई
10. मारुति अर्टिगा- 10,500 यूनिट्स की बिक्री हुई

यह भी पढ़ें-

देश में इन 10 SUV की बहुत डिमांड, आसमान छू रहा वेटिंग पीरियड, ग्राहक डिलीवरी को तरसे!

Toyota की बिक्री में आया भयंकर उछाल, मई में बेच डालीं दोगुनी कारें

Trending news