Tata Punch Price in india: हाल ही में टाटा पंच की कीमत में इजाफा किया गया है. इसकी कीमत ₹12000 तक बढ़ाई गई है. टाटा पंच एसयूवी की शुरुआती कीमत अब 6 लाख रुपये हो गई है.
Trending Photos
Tata Punch Loan EMI Calculator: दिग्गज कार मेकर कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) को ग्राहकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है. अपनी कारों की शानदार बिक्री के चलते ही यह तीसरे पायदान पर पहुंच गई है और दूसरे नंबर पर मौजूद हुंडई को कड़ी टक्कर दे रही है. कंपनी की टाटा नेक्सन (Tata Nexon) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है. वहीं इसकी सबसे छोटी एसयूवी टाटा पंच (Tata Punch) को भी ग्राहक जमकर खरीद रहे हैं. हाल ही में टाटा पंच की कीमत में इजाफा किया गया है. इसकी कीमत ₹12000 तक बढ़ाई गई है. टाटा पंच एसयूवी की शुरुआती कीमत अब 6 लाख रुपये हो गई है. ऐसे में अगर आप इस गाड़ी को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको बताने वाले हैं कि कितने डाउन पेमेंट पर आपको कितनी ईएमआई चुकानी होगी.
1 लाख में घर ले आएं Tata Punch
अगर आप इस कार का बेस वेरिएंट लेते हैं तो वह आपको ऑन-रोड 6.60 लाख रुपये का मिलने वाला है. ऐसे में हम मानकर चल रहे हैं कि आप 1 लाख रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं. अलग-अलग बैंकों की ब्याज दर अलग होती है और आप लोन अवधि भी 1 साल से 7 साल के बीच चुन सकते हैं. यहां हमने बैंक की ब्याज दर 10 फीसदी और लोन अवधि 5 साल मानी है.
ऐसी स्थिति में आपको हर महीने करीब 11,900 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी. आप 5 साल में कुल लोन अमाउंट (5,60,546 रुपये) के लिए करीब 1.5 लाख रुपये एक्स्ट्रा चुकाएंगे.
इंजन और फीचर्स
टाटा पंच में 1.2-लीटर पेट्रोल (86पीएस/113एनएम) इंजन मिलता है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और एक वैकल्पिक 5-स्पीड एएमटी से जोड़ा गया है. इसमें जल्द ही आपको CNG वेरिएंट भी मिलने वाला है.
फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, ऑटो एयर कंडीशनिंग, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज़ कंट्रोल मिलता है. खास बात है कि टाटा पंच 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है. सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर डिफॉगर, रियर पार्किंग सेंसर, रियर-व्यू कैमरा जैसे फीचर्स हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं