Tata की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार ग्राहकों को मिलनी शुरू, फुल चार्ज में 315KM चलेगी, कीमत बस इतनी
Advertisement
trendingNow11557430

Tata की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार ग्राहकों को मिलनी शुरू, फुल चार्ज में 315KM चलेगी, कीमत बस इतनी

Cheapest Electric Car: इसे पहले ही दिन 10 हजार बुकिंग मिल गई थी और अब तक यह आंकड़ा 20 हजार बुकिंग्स पार कर चुका है. हाल ही में टाटा मोटर्स ने इस ईवी की डिलिवरी शुरू की है.

Tata की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार ग्राहकों को मिलनी शुरू, फुल चार्ज में 315KM चलेगी, कीमत बस इतनी

Tata Tiago EV: टाटा मोटर्स भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में सबसे आगे है. कंपनी की टाटा नेक्सॉन ईवी सबसे ज्यादा बिक रही है. टाटा मोटर्स ने अक्टूबर 2022 में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV को लॉन्च किया था. इसकी शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये रखी गई थी. इस कीमत का लाभ सिर्फ शुरुआती 20 हजार ग्राहकों को ही मिलना था. इसे पहले ही दिन 10 हजार बुकिंग मिल गई थी और अब तक यह आंकड़ा 20 हजार बुकिंग्स पार कर चुका है. 

हाल ही में टाटा मोटर्स ने इस ईवी की डिलिवरी शुरू की है. Tata Motors ने घोषणा की है कि उसने पूरी तरह से इलेक्ट्रिक Tiago EV की डिलीवरी शुरू कर दी है. कंपनी ने खुलासा किया कि उसने पहले दिन भारत के 133 शहरों में ग्राहकों को इलेक्ट्रिक हैचबैक की पहली 2,000 यूनिट्स डिलिवर की हैं. 

बैटरी पैक और रेंज
टाटा टियागो ईवी चार ट्रिम- XE, XT, XZ+ और XZ+ Tech Lux में आती है. इन्हें बैटरी पैक और चार्जिंग ऑप्शन के आधार पर बांटा गया है. इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शन- 19.2kWh और 24kWh मिलते हैं. 19.2 kWh की बैटरी फुल चार्ज पर 250 किमी तक की रेंज ऑफर करती है, जबकि बड़ा बैटरी पैक फुल चार्ज में 315 किमी तक चलने का दावा करता है. 

चार्जिंग का समय
इसमें चार्जिंग के लिए कुल 4 ऑप्शन दिया है. 7.2kW चार्जर के साथ इसे 3.6 घंटे में 10-100% चार्ज किया जा सकता है. जबकि 15A पोर्टेबल चार्जर से 8.7 घंटे में यह 10 से 100% चार्ज हो जाएगी. इसी तरह DC फास्ट चार्जर के जरिए इसे सिर्फ 58 मिनट में 10 से 100% चार्ज किया जा सकता है. 

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं 

Trending news