Royal Enfield Super Meteor 650 खरीदनी है? पहले जान लो इसकी 5 अच्छी, 5 बुरी बातें
Advertisement
trendingNow11698943

Royal Enfield Super Meteor 650 खरीदनी है? पहले जान लो इसकी 5 अच्छी, 5 बुरी बातें

Super Meteor 650: रॉयल एनफील्ड ने कुछ समय पहले ही अपनी Super Meteor 650 को लॉन्च किया था, जो मौजूदा समय में उसकी सबसे बड़ी, सबसे महंगी और सबसे भारी मोटसाइकिल है. 

Royal Enfield Super Meteor 650 खरीदनी है? पहले जान लो इसकी 5 अच्छी, 5 बुरी बातें

Royal Enfield Super Meteor 650 Pros & Cons: रॉयल एनफील्ड ने कुछ समय पहले ही अपनी Super Meteor 650 को लॉन्च किया था, जो मौजूदा समय में उसकी सबसे बड़ी, सबसे महंगी और सबसे भारी मोटसाइकिल है. इसे 3.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन हाल ही में इसकी कीमत में बढ़तरी की गई है, जिसके बाद से इसकी शुरुआती कीमत 3.54 लाख रुपये हो गई है. इसका डिजाइन काफी अग्रेसिव और अट्रैक्टिव है. चलिए, इसके बारे में आपको 5 अच्छी और 5 बुरी बातें बताते हैं.

पांच अच्छी बातें
- सुपर मीटियोर 650 काफी बड़ी बाइक है. यह आपको प्रीमियम बाइक वाला फील देती है.
- सुपर मीटियोर 650 काफी फीचर लोडेड बाइक है. इसमें ब्लूटूथ फोन कनेक्टिविटी, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED लाइटिंग, LED टर्न इंडिकेटर जैसे कई फीचर्स हैं.
- सुपर मीटियोर 650 में आरामदायक राइडिंग पोस्चर मिलता है. इसमें लो-स्लंग सीट के साथ फुटपेग्स को थोड़ा प्लेस किया गया है. इससे राइडर को आरामदायक पोस्चर मिलता है.
- सुपर मीटियोर 650 में 648सीसी का पावरफुल इंजन है, यह 47bhp/52.3Nm जनरेट करता है. राइड करते टाइम इसकी पावर फील होती है.
- सुपर मीटियोर 650 में क्वालिटी का काफी ध्यान रखा गया है. यह कंपनी की अन्य बाइक्स से ज्यादा इंप्रूव्ड क्वालिटी की लगती है.

पांच बुरी बातें
- सुपर मीटियोर 650 वजन काफी ज्यादा है. यह 241 Kg की है.
- सुपर मीटियोर 650 के सस्पेंशन काफी स्टिफ है. इस वजह से छोटे-छोटे गढ्ढों में भी बहुत झटके लगते हैं.
- सुपर मीटियोर 650 का एग्जॉस्ट बहुत नीचे की ओर प्लेस किया गया है, जिस कारण ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर उसके नीचे लगने का डर रहता है.
- सुपर मीटियोर 650 का माइलेज बहुत कम है. कंपनी खुद भी सिर्फ 22KM का माइलेज ही क्लेम करती है.
- सुपर मीटियोर 650 की कीमत भी बहुत से लोगों को थोड़ी ज्यादा लग सकती है. यह कंपनी की सबसे महंगी बाइक है.

यह भी पढ़ें-

ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे

ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स

Trending news