Hunter 350 Photos: दिल लूट लेगी Royal Enfield की नई बाइक, 5 तस्वीरों में देखें इसका लुक और डिजाइन
Advertisement
trendingNow11292762

Hunter 350 Photos: दिल लूट लेगी Royal Enfield की नई बाइक, 5 तस्वीरों में देखें इसका लुक और डिजाइन

Royal Enfield Hunter 350: इसमें 349 सीसी का इंजन दिया गया है. यह कंपनी की अब तक की सबसे हल्की बाइक है. इसका वजन सिर्फ 181 किग्रा है. तुलना के लिए बता दें कि कंपनी की क्लासिक 350 का वजन करीब 195 किग्रा है.

 

Hunter 350 Photos: दिल लूट लेगी Royal Enfield की नई बाइक, 5 तस्वीरों में देखें इसका लुक और डिजाइन

Royal Enfield Hunter 350 Photos: रॉयल एनफिल्ड हंटर 350 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसे दो वेरिएंट- रेट्रो और मेट्रो सीरीज में लाया गया है. बाइक की कीमत 1.50 लाख रुपये से शुरू होकर 1.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. कंपनी ने हंटर 350 की बुकिंग भी शुरू कर दी है. जबकि इसकी टेस्ट ड्राइव 10 अगस्त से शुरू होंगी. इसमें 349 सीसी का इंजन दिया गया है. यह कंपनी की अब तक की सबसे हल्की बाइक है. इसका वजन सिर्फ 181 किग्रा है. तुलना के लिए बता दें कि कंपनी की क्लासिक 350 का वजन करीब 195 किग्रा है. यहां हम आपको 5 तस्वीरों के जरिए इस बाइक का लुक दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.

इसमें नियो-रेट्रो डिज़ाइन दिया गया है. बाइक में राउंड हेडलैम्प्स, इंडिकेटर्स और लंबी वन-पीस सीट दी गई है. इसके अलावा, ड्यूल टोन फ्यूल टैंक और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इसे मॉडर्न अपील देते हैं. इसमें इलेक्ट्रिक स्टार्टर और ट्रिपर नेविगेशन पॉड जैसे फीचर्स भी हैं.

fallback

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को दो वेरिएंट्स मेट्रो और रेट्रो में बेचा जाएगा. रेट्रो मॉडल में सिंगल-टोन पेंट स्कीम है, जबकि मेट्रो मॉडल में डुअल-टोन फिनिश है.

Royal Enfield Hunter 350 Photos

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में ब्रेकिंग के लिए डिस्क मिलते हैं. जबकि शॉक एब्जॉर्बर के लिए इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और सिक्स-स्टेप प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर स्प्रिंग दिए गए हैं. 

fallback

मोटरसाइकिल में एक सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जिसका थोड़ा हिस्सा डिजिटल है. इसमें एक ट्रिपर नेविगेशन पॉड भी मिलेगा जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के जरिए टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन ऑफर करेगा.

fallback

नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में 349cc, सिंगल-सिलेंडर, टू-वाल्व, SOHC, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन लगा है.  इंजन को फाइव-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. यह 4,000 आरपीएम पर 27Nm का टार्क और 6,100 आरपीएम पर 20.2bhp जेनरेट करता है.

fallback

बाइक की टॉप स्पीड 114 किमी प्रति घंटे की है. हंटर 350 का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई टीवीएस रोनिन, और होंडा सीबी 350 आरएस और जावा 42  के साथ रहेगा.

ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news