Royal Enfield Classic 350 बाइक सिर्फ 50 हजार में घर लाएं, बस ₹5000 जाएगी EMI
Advertisement
trendingNow11605838

Royal Enfield Classic 350 बाइक सिर्फ 50 हजार में घर लाएं, बस ₹5000 जाएगी EMI

Royal Enfield Bikes: कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक Classic 350 है. यह एक रेट्रो-स्टाइल वाली मोटरसाइकिल है जिसका लुक और फील क्लासिक है. आप इस बाइक को सिर्फ 50 हजार रुपये में घर ला सकते हैं. 

Royal Enfield Classic 350 बाइक सिर्फ 50 हजार में घर लाएं, बस ₹5000 जाएगी EMI

Royal Enfield Classic 350: भारत में जब भी दमदार और क्लासिक लुक वाली बाइक्स की बात आती है, तो रॉयल एनफील्ड का नाम सबसे ऊपर रखा जाता है. कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक Classic 350 है. यह एक रेट्रो-स्टाइल वाली मोटरसाइकिल है जिसका लुक और फील क्लासिक है. Royal Enfield Classic 350 में 346cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो अधिकतम 19.1 bhp की पावर और 28 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है. इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. मोटरसाइकिल की फ्यूल टैंक क्षमता 13.5 लीटर है और दावा किया गया है कि यह लगभग 37 kmpl का माइलेज देती है. आप इस बाइक को सिर्फ 50 हजार रुपये में घर ला सकते हैं. 

बाइक की कीमत 
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत सिंगल-चैनल एबीएस वेरिएंट के लिए 1.92 लाख रुपये से शुरू होती हैं. इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 2.21 लाख रुपये है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली हैं, जो ऑन रोड और भी ज्यादा रहेगी. हालांकि आप चाहें तो बाइक को लोन पर खरीद सकते हैं. यहां हम आपके लिए क्लासिक 350 का EMI Calculator लेकर आए हैं. 

50 हजार में घर लाएं Classic 350
अगर आप बाइक का बेस वेरिएंट लेने जाएंगे तो ऑन रोड यह आपको 2.10 लाख रुपये का पड़ेगा. अब हम मान लेते हैं कि आप इस वेरिएंट को लोन पर खरीद रहे हैं. यहां ध्यान देने वाली बात है कि डाउन पेमेंट आप अपने मुताबिक ज्यादा भी दे सकते हैं, अलग-अलग बैंकों में ब्याज दर अलग होती है और लोन अवधि भी 1 से 7 साल तक चुनी जा सकती है. 

उदाहरण के लिए हम 50 हजार रुपये का डाउन पेमेंट, 10 फीसदी ब्याज दर और 3 साल की लोन अवधि मान लेते हैं. ऐसी स्थिति में आपको हर महीने 5,186 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी. कुल लोन अमाउंट (1.60 लाख रुपये) के लिए आप 26 हजार रुपये अतिरिक्त चुकाएंगे. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

 

Trending news