इस कार की रफ्तार के आगे फरारी भी मांगेगी पानी, 360kmph टॉप स्पीड, 4000cc का है इंजन
Advertisement
trendingNow11298445

इस कार की रफ्तार के आगे फरारी भी मांगेगी पानी, 360kmph टॉप स्पीड, 4000cc का है इंजन

Fastest Racing car: न्यूज़ीलैंड की रॉडिन कार्स अपनी FZero ट्रैक कार का प्रोडक्शन शुरू कर रही है. कंपनी इसे सबसे तेज ट्रैक कार के रूप में पेश कर रही है. कंपनी इस कार की सिर्फ 27 यूनिट्स ही तैयार करेगी.

 

Rodin FZero Supercar

Rodin FZero Supercar: न्यूज़ीलैंड की रॉडिन कार्स ने 2019 में दुनिया के आगे FZero ट्रैक कार की झलक पेश की थी. अब कंपनी इस कार का प्रोडक्शन मॉडल तैयार कर रही है. कार की खासियत इसका डिजाइन और रफ्तार है. इसकी टॉप स्पीड ऐसी है कि अच्छी-अच्छी कार भी पीछे छूट जाएं. कंपनी इसे सबसे तेज ट्रैक कार के रूप में पेश कर रही है. कंपनी इस कार की सिर्फ 27 यूनिट्स ही तैयार करेगी. Rodin FZero की पहली यूनिट 2023 तक तैयार हो जाएगी. 

4000सीसी का इंजन
सिर्फ 698 किलोग्राम वजन वाली इस कार को हल्का रखने के लिए पूरी तरह से कार्बन फाइबर से बनाया गया है. यह कार 5,500 मिमी लंबी और 2,200 मिमी चौड़ी है. कंपनी का दावा है कि कार के सभी कार्बन फाइबर पार्ट्स घर में ही बनाए जाते हैं. गाड़ी दिखने में जितनी यूनीक है, उतना ही पावरफुल इसका इंजन भी है. इसमें 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V10 इंजन दिया गया है. इसमें अब तक का सबसे हल्का और सबसे कॉम्पैक्ट V10 इंजन दिया गया है. इंजन का वजन सिर्फ 132 किलोग्राम है.

खतरनाक है इसकी रफ्तार
इसका इंजन 1,159 hp की पावर और 1,026 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है. इसका इंजन 10,000 rpm तक पहुंचने की क्षमता रखता है और इसे 8 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. कार में 18 इंच का रेसिंग व्हील हैं. आगे वाला टायर 300mm चौड़ा और पीछे वाला 360mm चौड़ा है. कंपनी की मानें तो गाड़ी की टॉप स्पीड 360Kmph की रहने वाली है. इसके चलते है वर्तमान GP F1 रेस कार से भी तेज दौड़ सकती है. 

ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news