Advertisement
photoDetails1hindi

TVS, Bajaj, Honda... इस कंपनी ने सबको रुला डाला! सबसे ज्यादा इसी की बाइक खरीद रहे लोग

Top 5-Best Selling Two-Wheeler Brands: हीरो मोटोकॉर्प देश की ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बन चुकी है. भारत में हर साल हीरो मोटोकॉर्प सबसे ज्यादा दोपहिया वाहन बेचती है. अब अगर आप कोई बाइक या स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे हैं और चाहतें हैं कि किसी ऐसी कंपनी की बाइक/स्कूटर खरीदें, जिसपर लोग ज्यादा भरोसा जता रहे हैं, तो आज हम आपको फरवरी में सबसे ज्यादा दोपहिया बेचने वाली 5 कंपनियां के बारे में बताने वाले हैं.

Hero MotoCorp

1/5
Hero MotoCorp

Hero MotoCorp: दोपहिया वाहनों की बिक्री के मामले में हीरो मोटोकॉर्प सबसे आगे है. फरवरी 2023 में हीरो मोटोकॉर्प ने 15.3 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज करते हुए 3,82,317 यूनिट बेची हैं. फरवरी 2022 में हीरो मोटोकॉर्प ने घरेलू बाजार में 3,31,462 यूनिट्स की बिक्री की थी.

Honda

2/5
Honda

Honda: फरवरी 2023 में 2,27,084 यूनिट्स की बिक्री के साथ होंडा दूसरे स्थान पर रही. Honda Ativa भारत में कंपनी का  सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट है.

TVS

3/5
TVS

TVS: बजाज को पछाड़ते हुए फरवरी 2023 में टीवीएस तीसरी सबसे ज्यादा दोपहिया बेचने वाली कंपनी बन गई. फरवरी 2023 में TVS ने घरेलू बाजार में 2,21,402 यूनिट्स बेची हैं.

Bajaj

4/5
Bajaj

Bajaj: चौथे नंबर पर बजाज रही. फरवरी 2023 में बजाज ने 1,18,039 यूनिट्स बेची हैं. इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 22 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

Royal Enfield

5/5
Royal Enfield

Royal Enfield: भारत में पांचवां सबसे ज्यादा बिकने वाला दोपहिया ब्रांड रॉयल एनफील्ड है. फरवरी 2023 में रॉयल एनफील्ड ने 64,436 यूनिट बेची हैं, इसकी बिक्री में 23.5 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की गई.

ट्रेन्डिंग फोटोज़