Advertisement
trendingPhotos1658096
photoDetails1hindi

Maruti Baleno नहीं पसंद? आंख बंद करके इस कार पर लगा दें दांव! 5-स्टार है सेफ्टी रेटिंग

Maruti Baleno Rival- Tata Altroz: मार्च 2023 महीने में मारुति बलेनो (Maruti Baleno) चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. मार्च 2023 में इसकी 16,168 यूनिट्स बिकी हैं जबकि बीते साल मार्च 2022 में 14,520 यूनिट्स बिकी थीं. यानी, बिक्री में 11% की बढ़त हुई है. यह प्रीमियम एंट्री लेवल हैचबैक कार है. लेकिन, हो सकता है कि बहुत से लोगों को यह पसंद ना हो तो वह टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) को एक ऑप्शन के तौर पर चेकआउट कर सकते हैं. चलिए, आपको Altroz के बारे में बताते हैं.

Tata Altroz

1/5
Tata Altroz

टाटा अल्ट्रोज की प्राइस रेंज 6.45 लाख रुपये से 10.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इस 5-सीटर प्रीमियम एंट्री लेवल हैचबैक कार में दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन ऑप्शन मिलता है.

Tata Altroz

2/5
Tata Altroz

इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (86पीएस/113एनएम), 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (110 पीएस/140एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (90पीएस/200एनएम) ऑप्शन मिलता है.

3/5

इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड आता है जबकि नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी ऑफर किया जा रहा है. 6-स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स काफी स्मूथ है.

Tata Altroz

4/5
Tata Altroz

हैचबैक में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर, एबीएस, ईबीडी और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स जैसे सेफ्टी मिलते हैं. ग्लोबल एनकैप से अल्ट्रोज को क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.

Tata Altroz

5/5
Tata Altroz

अल्ट्रोज में 7.0-इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, हरमन का साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और रेन सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर्स हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़