Highway Driving Tips: गाड़ी चलाने के कई सारे नियम होते हैं, अगर इन नियमों का पालन ना किया जाए तो आप बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं. सबसे ज्यादा हादसे हाईवे और एक्सप्रेसवे पर होते हैं. हाईवे पर गाड़ी चलाना जितना आसान है उतना ही खतरनाक है अगर गाड़ी गलत ढंग से चलाई जाए तो. हाईवे पर वाहन चलाते समय बेहद ही सतर्क रहने की जरूरत होती है. आज हम आपको हाईवे पर वाहन चलाने की कुछ टिप्स बताएंगे जिनका पालन कर आपका जीवन में कभी भी एक्सीडेंट नहीं होगा.
सड़क सीधी होने के कारण कई बार लोग गाड़ी को काफी तेज चलाते हैं. आपको भूलकर भी हाईवे पर तेज गाड़ी नहीं चलानी है वरना आप हादसे का शिकार हो सकते हैं. अगर आपकी गाड़ी के आगे कोई आ जाता है और आप ब्रेक मारते हैं तो आपके पीछे आ रही गाड़ी की टक्कर हो सकती हैं. इसी के साथ चलान भी हो सकता है.
हाईवे पर वाहन चलाते समय ध्यान रखें की आगे चल रही गाड़ी से आप उचित दूरी बनाए रखें. ऐसा इसलिए कि अगर सामने वाली गाड़ी अचानक रुकती है या ड्राइवर ब्रेक मारता है तो आपकी गाड़ी की टक्कर ना हो.
भारत में अधिकतर टू-वे हाईवे हैं. अगर आप अपनी गाड़ी को हाई बीम के साथ चलाते हैं तो दूसरे वे पर वाहन चला रहे चालकों को दिक्कत हो सकती है. इस कारण से आपको हमेशा लो बीम का इस्तेमाल करना चाहिए.
ध्यान रखें कि मोड़ पर गाड़ी को ओवरटेक नहीं करना चाहिए ऐसे में हादसे की संभावना बढ़ जाती है. टर्न के समय गाड़ी की स्पीड कम रखें और टर्न के बाद आप अपनी स्पीड बढ़ा सकते हैं.
भारत में अधिकतर हाईवे 2 से 3 लेन के हैं. 3 लेन वाले हाईवे में हमेशा बीच वाली लेन और सफेद पट्टियों के अंदर गाड़ी चलानी चाहिए. हाईवे की राइट साइव वाली लेन पर कभी भी धीमी स्पीड में नहीं चलानी चाहिए क्योंकि ये लेन ओवरटेक के लिए होती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़