Ola Scooter Fake Website: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर स्कैम (Ola Electric Scooter Scam) करने के आरोप में 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ये लोग ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए फेक वेबसाइट (Fake Website) बनाकर लोगों से ठगी कर रहे थे.
Trending Photos
Ola Scooter Fraud: दिल्ली पुलिस ने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर स्कैम (Ola Electric Scooter Scam) करने के आरोप में 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ये लोग ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए फेक वेबसाइट (Fake Website) बनाकर लोगों से ठगी कर रहे थे. इस स्कैम के जरिए करीब 1 हज़ार से ज्यादा लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. रिपोर्ट के मुताबिक, पैसा अकाउंट में ट्रांसफर करने के बाद ग्राहकों को सर्विस नहीं देते थे. करीब 5 करोड़ से ज्यादा की ठगी का आरोप लगा है. दिल्ली के आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट की पुलिस पटना, गुरुग्राम और बंगलुरू में छापेमारी कर रही है. यहां इन्होंने अपना ऑफिस बना रखा था.
ओला इलेक्ट्रिक ने एक साल पहले ही भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में एंट्री की थी. अपने फीचर्स और बेहद कम बुकिंग अमाउंट के चलते यह स्कूटर काफी पॉपुलर हुआ. हालांकि साइबर क्रिमिनल ने स्कूटर के नाम पर भी ठगी का नया रास्ता निकाल लिया. इस स्कूटर को लॉन्चिंग के समय आप सिर्फ 499 रुपये में बुक कर पाते थे. हालांकि फिलहाल बुकिंग अमाउंट 999 रुपये हो गया है.
3 स्कूटर हो चुके लॉन्च
आपको बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक भारतीय बाजार मे तीन अलग-अलग स्कूटर्स को लॉन्च कर चुकी है. इनमें सबसे महंगा स्कूटर OLA S1 Pro है, जिसकी कीमत 1,39,999 रुपये है. दूसरा स्कूटर OLA S1 Pro है, जिसकी कीमत 99,999 रुपये है. इसे इसी साल 15 अगस्त को लॉन्च किया गया था. तीसरा स्कूटर हाल ही में लॉन्च किया गया Ola S1 Air है. इसकी कीमत 84,999 रुपये है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर