Trending Photos
Nissan Magnite Price Hike: निसान इंडिया (Nissan India) ने अपनी सबसे महंगी मैग्नाइट सबकॉम्पैक्ट SUV (Magnite Sub-Compact SUV) की कीमत में जून 2022 की शुरुआत से इजाफा कर दिया है. निसान मैग्नाइट की एक्सशोरूम कीमत में 41,000 रुपये तक बढ़ोतरी की गई है जो वेरिएंट पर निर्भर करती है. बता दें कि SUV की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत अब 5.88 लाख रुपये हो गई है जो टॉप मॉडल के लिए 10.20 लाख रुपये तक जाती है. कीमत में इजाफे के अलावा निसान इंडिया ने मैग्नाइट के दो वेरिएंट्स की बिक्री भी बंद कर दी है जिनमें XV प्रीमियम और XL Turbo CVT शामिल हैं. निर्माता कंपनी ने इस इजाफे और दो वेरिएंट्स बंद करने की वजह अबतक साफ नहीं की है.
निसान इंडिया ने दिसंबर 2020 में मैग्नाइट सबकॉम्पैक्ट SUV लॉन्च की है और हाल ही में कंपनी ने इस कार के लिए 1 लाख बुकिंग हासिल करने की जानकारी दी है. इस सेगमेंट की सबसे किफायती कारों में निसान मैग्नाइट भी शामिल है और कम कीमत पर शानदार लुक और तगड़े फीचर्स इसे फुल पैसा वसूल गाड़ी बनाते हैं. कंपनी का कहना है कि 2 साल से भी कम समय में निसान मैग्नाइट ने बुकिंग का ये आंकड़ा पार कर लिया है. मैग्नाइट सबकॉम्पैक्ट SUV को कंपनी ने भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, ह्यून्दे वेन्यू और ऐसी अन्य कारों से मुकाबला करने के लिए पेश किया था.
निसान इंडिया ने मैग्नाइट के साथ बेहतरीन फीचर्स भी दिए हैं जिनमें बड़े आकार का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और धांसू JBL स्पीकर्स शामिल हैं. इसके अलावा सेगमेंट में पहली बार वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो भी कार को मिला है. मैग्नाइट में 360 डिग्री कैमरा दिया गया है जो इंफोटेनमेंट सिस्टम पर चालक को आगे-पीछे का तमाम नजारा दिखाता है. कार का इंस्ट्रूमेंट पैनल पूरी तरह डिजिटल है और यहां आपको टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी मिलता है.
ये भी पढ़ें : 70 हजार रुपये डाउन पेमेंट देकर घर ला सकते हैं नई Baleno, हर महीने देनी होगी बस इतनी EMI
सुरक्षा के मामले में भी मैग्नाइट तगड़ी है और इसमें दो एयरबैग्स, VDC, ABS, HAS और CTS जैसे हाइटैक फीचर्स दिए गए हैं. सबकॉम्पैक्ट SUV को दो इंजन विकल्प दिए गए हैं जिनमें 1.0-लीटर पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है. कार का टर्बो इंजन 100 बीएचपी ताकत और 160 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने इन दोनों इंजन विकल्पों के साथ 5-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स दिए हैं. कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.88 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 10.20 लाख रुपये तक जाती है.