असली 'बिजनेस क्लास' सेडान से उठा पर्दा; 5-मीटर से भी लंबी, कूट-कूटकर भरे फीचर्स!
Advertisement
trendingNow12295995

असली 'बिजनेस क्लास' सेडान से उठा पर्दा; 5-मीटर से भी लंबी, कूट-कूटकर भरे फीचर्स!

BMW 5 Series LWB: बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज एलडब्ल्यूबी अनवील हो चुकी है. इसे भारत में 24 जुलाई 2024 को लॉन्च किया जाएगा. यह बीएमडब्ल्यू की भारतीय लाइनअप में तीसरी लॉन्ग व्हीलबेस सेडान है. 

असली 'बिजनेस क्लास' सेडान से उठा पर्दा; 5-मीटर से भी लंबी, कूट-कूटकर भरे फीचर्स!

New BMW 5 Series LWB: बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज एलडब्ल्यूबी अनवील हो चुकी है. इसे भारत में 24 जुलाई 2024 को लॉन्च किया जाएगा. यह बीएमडब्ल्यू की भारतीय लाइनअप में तीसरी लॉन्ग व्हीलबेस सेडान है. इसके पहले 3 सीरीज ग्रैन लिमोजीन और 7 सीरीज के लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन बाजार में उपलब्ध हैं. नई 5 सीरीज एलडब्ल्यूबी अपनी कैटेगरी में सबसे बड़ी है, जिसकी लंबाई 5,175mm, चौड़ाई 1,900mm, और ऊंचाई 1,520mm है. इसका व्हीलबेस 3,105mm है. 

इसके स्पोर्टी वाई-स्पोक 18-इंच अलॉय व्हील्स ओवरऑल डिजाइन के साथ अच्छे लगते हैं.  इसमें 19-इंच के व्हील्स का ऑप्शन भी है. एक्सटेंडेड व्हीलबेस से केबिन में ज्यादा स्पेस ऑफर करने में मदद मिली है. लेगरूम बढ़ गया है. हेडरूम भी पर्याप्त है. बड़ी विंडो और फिक्स्ड मून रूफ दिए जाने से केबिन में काफी रोशनी आती है, जिससे केबिन और बड़ा-बड़ा फील होता है. हालांकि, इसमें रियर-सीट एडजस्टमेंट और सनशेड्स नहीं हैं. 

फिक्स्ड सीट डिज़ाइन में ज्यादा कंफर्ट देने के लिए मोटी कुशनिंग पर ध्यान दिया गया है, जो 31-डिग्री रिक्लाइन पर सेट है. 5 सीरीज एलडब्ल्यूबी में 14.9-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले वाला ड्यूल कर्व्ड स्क्रीन लेआउट है. यह सेटअप लग्जरी के साथ-साथ स्पोर्टी और एनर्जेटिक फील भी देता है. केबिन में मल्टीपल क्रिस्टल एलिमेंट दिए गए हैं, जो लग्जरी का ज्यादा अहसास दिलाते हैं.

इंटीरियर में वीगन-अपहोल्स्ट्री डिजाइन, ओपन-पोर वुड, और मेटल स्पीकर ग्रिल्स है. इसमें फ्रंट-सीट वेंटिलेशन, मैट्रिक्स एलईडी हेडलैम्प्स और 18-स्पीकर बाउअर्स एंड विल्किंस साउंड सिस्टम भी है. एसी वेंट्स को केबिन में इस तरह से दिया गया है कि वह सीधे तौर पर दिखाई नहीं देते हैं. एडीएएस के भी कुछ फीचर्स- फ्रंट कोलिशन वार्निंग और ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट तथा पार्किंग असिस्ट हैं लेकिन अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल नही है.

इसमें 7-सीरीज की तहर इन-डोर टचस्क्रीन कंट्रोलर्स नहीं मिलते हैं लेकिन रियर क्लाइमेट कंट्रोल के लिए टचस्क्रीन है, साथ ही पीछे वायरलेस फोन चार्जर (आगे अलग है) भी है. इसमें मैट्रिक्स एलईडी हेडलैम्प्स और 6 यूएसबी-सी पोर्ट भी हैं.

Trending news