New Bike: कल लॉन्च होगी नई Bajaj Pulsar 150cc! ये हो सकते हैं फीचर्स
Advertisement

New Bike: कल लॉन्च होगी नई Bajaj Pulsar 150cc! ये हो सकते हैं फीचर्स

Bajaj Pulsar 150cc: नई बजाज पल्सर 150cc बाइक में 'वुल्फ-आइड' एलईडी डीआरएल के साथ एक नए डिजाइन का प्रोजेक्टर हेडलैंप हो सकती है. इसके फ्यूल टैंक एक्सटेंशन और इंजन काउल पल्सर LS135 के जैसी हो सकती है.

New Bike: कल लॉन्च होगी नई Bajaj Pulsar 150cc! ये हो सकते हैं फीचर्स

Bajaj New Bike: बजाज ऑटो 22 नवंबर 2022 को एक नई बाइक लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. दोपहिया वाहन निर्माता ने अभी तक नए मॉडल के नाम और जानकारी का खुलासा नहीं किया है. लेकिन, कयास लगाए जा रहे हैं कि पुणे स्थित बाइक निर्माता एक नई बजाज पल्सर 150cc मोटरसाइकिल पेश कर सकती है. यह Pulsar N150 का अपडेटेड वर्जन हो सकती है, जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. हालांकि, कंपनी सिर्फ इसी की टेस्टिंग नहीं कर रही है. अन्य मॉडल भी हैं, जिनकी टेस्टिंग हो रही है. 

नई बजाज पल्सर 150cc बाइक में 'वुल्फ-आइड' एलईडी डीआरएल के साथ एक नए डिजाइन का प्रोजेक्टर हेडलैंप हो सकती है. इसके फ्यूल टैंक एक्सटेंशन और इंजन काउल पल्सर LS135 के जैसी हो सकती है. वहीं, बल्ब-टाइप इंडिकेटर और एलईडी टेललैंप, नई पल्सर N160 से लिए गए हो सकते हैं. टेस्टिंग के दौरान देखे गए प्रोटोटाइप में टू-पीस सीट, इंटीग्रेटेड फ़ेंडर, चेन कवर और लाइसेंस प्लेट होल्डर दिखा था. बाइक को नए डिजाइन के अलॉय व्हील और पतले टायर दिए गए हैं. यह Bajaj Pulsar 250s से ली गई नई चेसिस पर बेस्ड होगी.

आगामी नई बजाज पल्सर 150cc बाइक के ऑफिशियल स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी अभी सामने नहीं आई है. हालांकि, इसमें एयर-कूल्ड इंजन दिए जाने की उम्मीद है. नया इंजन, मौजूदा इंजन की तुलना में ज्यादा पावरफुल हो सकता है. वर्तमान में Bajaj Pulsar N150 का इंजन 14PS और 13.25Nm आउटपुट देता है. नई बाइक में आगे टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन मिल सकती है. बाइक में डिस्क और ड्रम, दोनों ब्रेक का ऑप्शन मिल सकता है.

नई पल्सर 150cc बाइक की कीमतों की घोषणा 22 नवंबर को की जा सकती है. इसकी कीमत लगभग 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की संभावना है, इस तरह यह मौजूदा पल्सर N160 की तुलना में थोड़ी ज्यादा महंगी हो सकती है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news