Maruti Eeco: मारुति ईको लगातार टॉप-10 कारों की लिस्ट में शामिल रह रही है. इसकी कीमत 5.25 लाख रुपये से शुरू होकर 6.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है.
Trending Photos
Maruti Eeco Sales: मार्च 2023 में सबसे ज्यादा बिकी टॉप-10 कारों की लिस्ट में मारुति स्विफ्ट (17,559 यूनिट), मारुति वैगनआर (17,305 यूनिट), मारुति ब्रेजा (16,227 यूनिट), मारुति बलेनो (16,168 यूनिट), टाटा नेक्सन (14,769 यूनिट), हुंडई क्रेटा (14,026 यूनिट), मारुति डिजायर (13,394 यूनिट), मारुति ईको (11,995 यूनिट), टाटा पंच (10,894 यूनिट) और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (10,045 यूनिट) शामिल हैं. इसमें सिर्फ एक ही 7-सीटर गाड़ी (5-सीटर ऑप्शन में भी उपलब्ध) है, जो मारुति ईको है. बिक्री के मामले में यह आठवें नंबर पर रही है और टाटा पंच इससे ठीक नीचे नौवें नंबर पर है.
मारुति ईको लगातार टॉप-10 कारों की लिस्ट में शामिल रह रही है. इसकी कीमत 5.25 लाख रुपये से शुरू होकर 6.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है. यह चार वेरिएंट 5-सीटर स्टैंडर्ड (ओ), 5-सीटर एसी (ओ), 5-सीटर एसी सीएनजी (ओ) और 7-सीटर स्टैंडर्ड (ओ) में आती है. इसमें अधिकतम 7 पैसेंजर तक बैठ सकते हैं, इसके लिए 7-सीटर ऑप्शन चुनना होगा.
इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें को इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन आता है, जो 81पीएस पावर और 104.4एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आता है. इसके सीएनजी वेरिएंट में भी यही इंजन आता है. सीएनजी मोड पर इसका पावर आउटपुट 72पीएस और 95एनएम का रहता है. पेट्रोल पर यह 19.71 किलोमीटर प्रति लीटर जबकि सीएनजी पर 26.78 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज ऑफर करती है.
फीचर्स देखें तो ईको में डिजिटल स्पीडोमीटर, एसी के लिए रोटरी डायल्स, रिक्लाइन फ्रंट सीट, मैनुअल एसी और 12 वॉल्ट चार्जिंग सॉकेट, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर आते हैं. मारुति इको के कंपेरिजन में फिलहाल कोई गाड़ी मौजूद नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|