Baleno CNG खरीदनी है? 1 लाख डाउनपेमेंट पर देनी होगी कितनी EMI, यहां समझें पूरा गणित
Advertisement
trendingNow11423294

Baleno CNG खरीदनी है? 1 लाख डाउनपेमेंट पर देनी होगी कितनी EMI, यहां समझें पूरा गणित

Maruti Suzuki Baleno CNG: कंपनी ने हाल ही में बलेनो का सीएनजी वर्जन (Maruti Baleno CNG) लॉन्च किया है. अगर आप भी मारुति बलेनो सीएनजी खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए इसका ईएमआई कैलकुलेटर लेकर आए हैं.

Baleno CNG खरीदनी है? 1 लाख डाउनपेमेंट पर देनी होगी कितनी EMI, यहां समझें पूरा गणित

Baleno CNG EMI Calculator: मारुति सुजुकी पेट्रोल के साथ अपनी सीएनजी कारों का दायरा भी बढ़ाती जा रही है. कंपनी ने हाल ही में बलेनो का सीएनजी वर्जन (Maruti Baleno CNG) लॉन्च किया है. बलेनो सीएनजी को दो वेरिएंट- Delta और Zeta में लाया गया है. इनकी कीमत क्रमश: 8.28 लाख रुपये और 9.21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. गाड़ी में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन और प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं. अगर आप भी मारुति बलेनो सीएनजी खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए इसका ईएमआई कैलकुलेटर लेकर आए हैं.

1 लाख डाउनपेमेंट पर देनी होगी कितनी EMI
यहां हम उदाहरण के लिए डाउन पेमेंट की रकम 1 लाख रुपये रख रहे हैं. इसके अलावा लोन की अवधि 5 साल और ब्याज दर 10 फीसदी मानकर चल रहे हैं. हालांकि आपने हिसाब से डाउनपेंमेंट, लोन अवधि और ब्याज दर को कम ज्यादा कर सकते हैं. आपको बता दें कि बलेनो सीएनजी के Delta वेरिएंट का ऑन-रोड प्राइस 9.29 लाख रुपये और Zeta वेरिएंट का ऑन-रोड प्राइस 10.32 लाख रुपये है. 

वेरिएंट ऑनरोड कीमत (दिल्ली) अवधि ब्याज दर डाउनपेमेंट ईएमआई
Delta 9.29 लाख रुपये 5 साल 10% 1 लाख रुपये 17,618 रुपये
Zeta 10.32 लाख रुपये 5 साल 10% 1 लाख रुपये 19,802 रुपये

उदाहरण के लिए, मान लीजिए कि आप बलेनो के डेल्टा सीएनजी वर्जन को खरीदना चाहते हैं. इसकी ऑनरोड कीमत 9.29 लाख रुपये है. इसके लिए अगर आप 1 लाख रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं, तो आपको 10% ब्याज दर पर 5 साल की अवधि के लिए हर महीने 17,618 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी. कुल मिलाकर, आप सारा लोन चुकाने के बाद डाउन पेमेंट के लगभग 10.57 लाख रुपये का भुगतान करेंगे. 

इंजन और माइलेज
बता दें कि बलेनो में दिया गया 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन सीएनजी मोड में 77 पीएस की पावर और 98.5 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. माइलेज की बात करें तो यह गाड़ी 1 किग्रा सीएनजी में 30km से ज्यादा का माइलेज ऑफर करेगी. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Trending news