Maruti-Tata की दो सस्ती कारों ने दी सबको पटखनी, बिक्री में 111% की ग्रोथ, कीमत बस 6 लाख
Advertisement
trendingNow11473877

Maruti-Tata की दो सस्ती कारों ने दी सबको पटखनी, बिक्री में 111% की ग्रोथ, कीमत बस 6 लाख

Car Sales in November 2022: टॉप 10 कारों की लिस्ट में कुछ बड़े बदलाव भी देखने को मिले हैं. मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स की एक-एक गाड़ियां ऐसी भी रही हैं, जिन्होंने नवंबर में सबसे ज्यादा ग्रोथ दर्ज की. इन दोनों सस्ती कारों की ग्रोथ के आगे बाकी सभी गाड़ियां पीछे छूट गईं. 

Maruti-Tata की दो सस्ती कारों ने दी सबको पटखनी, बिक्री में 111% की ग्रोथ, कीमत बस 6 लाख

Maruti-Tata Best Selling Car: नवंबर महीने में हुई कार बिक्री की लिस्ट सामने आ चुकी है. टॉप 10 गाड़ियों में से 7 कार अकेले मारुति सुजुकी की हैं. मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स और महिंद्रा की थोक बिक्री में उछाल देखने को मिला है. पिछले महीने मारुति सुजुकी इंडिया की कुल थोक बिक्री नवंबर, 2022 में 14 प्रतिशत बढ़कर 1,59,044 यूनिट रही है. इसी तरह दूसरे नंबर पर हुंडई मोटर्स और तीसरे पर टाटा मोटर्स रही है. टॉप 10 कारों की लिस्ट में कुछ बड़े बदलाव भी देखने को मिले हैं. मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स की एक-एक गाड़ियां ऐसी भी रही हैं, जिन्होंने नवंबर में सबसे ज्यादा ग्रोथ दर्ज की. इन दोनों सस्ती कारों की ग्रोथ के आगे बाकी सभी गाड़ियां पीछे छूट गईं. 

1. Maruti Baleno
मारुति बलेनो नवंबर 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार तो रही ही है, यह टॉप 10 कारों की लिस्ट में सबसे ज्यादा ग्रोथ करने वाली गाड़ी भी है. बीते महीने इसकी 20,945 यूनिट्स बिकी हैं. जबकि पिछले साल नवंबर में बलेनो की 11,014 यूनिट्स बिकी थीं. यानी बलेनो की साल-दर-साल ग्रोथ 111% की रही है. कंपनी की इस हैचबैक की कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें 360 डिग्री कैमरा, हेड अप डिस्प्ले और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए जाते हैं. 

2. Tata Punch
टाटा नेक्सॉन के बाद यह कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. टॉप 10 लिस्ट में यह 9वें पायदान पर रही है. इसे मारुति ब्रेजा से भी ज्यादा खरीदा गया है. नवंबर में टाटा पंच की 12,131 यूनिट्स बिकी हैं. जबकि पिछले साल नवंबर में इसकी 6,110 यूनिट्स बिकी थीं. इस तरह टाटा पंच ने साल-दर-साल ग्रोथ 98% की रही है. 

टाटा पंच एसयूवी की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है और 9.54 लाख रुपये तक जाती है. इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटो एयर कंडीशनिंग, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news