Mahindra ने Scorpio N और XUV700 को किया रिकॉल, इस कमी के चलते वापस मंगाई 19 हजार गाड़ियां
Advertisement

Mahindra ने Scorpio N और XUV700 को किया रिकॉल, इस कमी के चलते वापस मंगाई 19 हजार गाड़ियां

Mahindra SUV in India: कंपनी ने दोनों कारों की कुल 19 हजार यूनिट्स को रिकॉल किया है. इसमें Mahindra XUV700 मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की 12,566 यूनिट्स और Mahindra Scorpio-N मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल की 6,618 यूनिट्स शामिल हैं.

Mahindra ने Scorpio N और XUV700 को किया रिकॉल, इस कमी के चलते वापस मंगाई 19 हजार गाड़ियां

Mahindra recalls Scorpio N and XUV700: महिंद्रा ने अपनी दो पॉपुलर एसयूवी कारों Scorpio N और XUV700 को वापस मंगाया है. इन दोनों कारों में bell housing के भीतर की तरफ रबड़ को चेक किया जाएगा. कंपनी ने इन दोनों कारों की कुल 19 हजार यूनिट्स को रिकॉल किया है. इसमें Mahindra XUV700 मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की 12,566 यूनिट्स और Mahindra Scorpio-N मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल की 6,618 यूनिट्स शामिल हैं. इन सभी वेरिएंट्स की मैन्युफैक्चरिंग 1 जुलाई से 11 नवंबर के बीच की गई थी. 

क्या होता है बेल हाउसिंग
बेल हाउसिंग ट्रांसमिशन के उस हिस्से के लिए कहा जाता है, जो पेट्रोल-डीजल इंजन द्वारा संचालित वाहनों पर फ्लाईव्हील और ट्रांसमिशन के क्लच को कवर करता है. कंपनी ने बताया कि सप्लायर के प्लांट में छंटाई प्रक्रिया के दौरान हुई गलती के कारण ऐसा हुआ है. इसकी जांच और सुधार की प्रक्रिया बिलकुल मुफ्त रहेगी. महिंद्रा डीलरशिप द्वारा ग्राहकों को व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जाएगा

2 साल का वेटिंग पीरियड
बता दें कि महिंद्रा की स्कॉर्पियो एन और XUV700 देश की सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड वाली गाड़ियां हैं. महिंद्रा ने जून 2022 में Scorpio-N लॉन्च की थी. यह कंपनी के लिए एक ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई है और आधे घंटे के भीतर ही इसकी 1 लाख से ज्यादा बुकिंग हो गई थी. इस कार पर करीब दो साल तक की वेटिंग है. इसकी कीमत 11.99 लाख रुपये से 23.90 लाख रुपये है.

वहीं महिंद्रा एक्सयूवी 700 की बात करें तो यह कंपनी की एक फीचर लोडेड एसयूवी है. इसकी कीमत 13.45 लाख रुपये से शुरू होकर 24.95 लाख रुपये तक जाती है. यह 5 सीटर और 7 सीटर वर्जन में आती है. XUV700 में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिक्स-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, पैनोरमिक सनरूफ, और ADAS जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news