Mahindra Cars: इस अकेली SUV ने पलट दी Mahindra की किस्मत, ताबड़तोड़ हो रही बिक्री, कीमत भी ज्यादा नहीं
Advertisement

Mahindra Cars: इस अकेली SUV ने पलट दी Mahindra की किस्मत, ताबड़तोड़ हो रही बिक्री, कीमत भी ज्यादा नहीं

Mahindra Car sales: ग्राहकों से महिंद्रा को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. महिंद्रा ने Mahindra XUV700 और महिंद्रा Scorpio N जैसे कुछ नए प्रोडक्ट भी लॉन्च किए हैं. हालांकि कंपनी की एक एसयूवी ऐसी है, जो पुरानी होकर भी महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है.

 

Mahindra Cars: इस अकेली SUV ने पलट दी Mahindra की किस्मत, ताबड़तोड़ हो रही बिक्री, कीमत भी ज्यादा नहीं

Mahindra Best Selling SUV: स्वदेशी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा सिर्फ एसयूवी गाड़ियों के लिए जानी जाती है. कंपनी लगातार टॉप 5 कार विक्रेता कंपनियों की लिस्ट में बनी हुई है. ग्राहकों से भी महिंद्रा को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. महिंद्रा ने Mahindra XUV700 और महिंद्रा Scorpio N जैसे कुछ नए प्रोडक्ट भी लॉन्च किए हैं, जो लंबे वेटिंग पीरियड पर हैं. हालांकि कंपनी की एक एसयूवी ऐसी है, जो पुरानी होकर भी महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है. अगस्त महीने में महिंद्रा ने 87 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है.

महिंद्रा बोलेरो
अगस्त में महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी Mahindra Bolero रही है. यह गाड़ी दो दशकों से ग्राहकों के बीच मौजूद है. अगस्त 2022 में, महिंद्रा ने 156 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ दर्ज करते हुए बोलेरो की 8,246 यूनिट्स बेची हैं. अगस्त 2021 में Mahindra Bolero की 3,218 यूनिट्स बिकी थीं. मौजूदा जनरेशन वाली Mahindra Bolero में मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 1.5-लीटर 75-बीएचपी डीजल इंजन मिलता है. बता दें कि महिंद्रा बोलेरो कार की कीमत 9.2 लाख रुपये से शुरू होती है.

महिंद्रा स्कॉर्पियो
हाल ही में कंपनी ने स्कॉर्पियो-एन नाम का नया मॉडल लॉन्च किया है. इसके अलावा कंपनी ने पुरानी स्कॉर्पियो को अपडेट करते हुए स्कॉर्पियो क्लासिक नाम दिया है. अगस्त में महिंद्रा स्कॉर्पियो की 7,056 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो अगस्त 2021 में बेची गई 2,606 यूनिट्स के मुकाबले 171 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ है. 

महिंद्रा XUV700
अगस्त 2022 में XUV700 कंपनी की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. इस SUV की 6,010 यूनिट्स बिकी हैं. Mahindra XUV700 में तीन इंजन ऑप्शन- 197 bhp 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन, 153 bhp 2.2-लीटर डीजल मोटर, और 182 bhp 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलते हैं. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news