Deactivate Fastag Online: कई बार फास्टैग चोरी हो जाने, खो जाने या डैमेज हो जाने की घटनाएं भी होती हैं. ऐसे में नया फास्टैग इस्तेमाल करने के लिए पुराना फास्टैग डिएक्टिवेट कराना महत्वपूर्ण है.
Trending Photos
Fastag block kaise kare: पूरे देश में टोल टैक्स की वसूली Fastag के जरिए की जाती है. सभी चार पहिया वाहनों के लिए इसका इस्तेमाल करना अनिवार्य है. जिन वाहनों में फास्टैग नहीं लगा होता उन्हें जुर्माने के तौर पर दोगुना टोल टैक्स (Toll Tax) चुकाना पड़ता है. यह एक स्टीकर जैसा छोटा चिप होता है, जिसे कार की विंडस्क्रीन पर लगाना पड़ता है. इसके जरिए पलक झपकते ही खाते से टोल टैक्स कट जाता है. कई बार फास्टैग चोरी हो जाने, खो जाने या डैमेज हो जाने की घटनाएं भी होती हैं. ऐसे में नया फास्टैग इस्तेमाल करने के लिए पुराना फास्टैग डिएक्टिवेट कराना महत्वपूर्ण है. आइए फास्टैग Deactive कराने का तरीका जानते हैं.
FASTag अकाउंट कैसे बंद करें?
किसी फास्टैग को डिएक्टिवेट करने का सबसे आसान तरीका FASTag कस्टमर केयर से संपर्क करना और FASTag डिएक्टिवेट की रिक्वेस्ट करना है. आप FASTag से संबंधित Query के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंजिया की हेल्पलाइन 1033 पर भी कॉल कर सकते हैं.
एक्सिस बैंक FASTag को कैसे डिएक्टिवेट करें?
अपने रजिस्टर्ड ईमेल से FASTag कैंसिलेशन के लिए लिखें और इसे etc.management@axisbank.com पर सबमिट करें.
या बैंक को 18004198585 पर कॉल करें, और FASTag डिएक्टिवेट के लिए अनुरोध करें.
HDFC बैंक फास्टैग को डिएक्टिवेट कैसे करें?
1: यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके फास्टैग पोर्टल पर लॉग इन करें.
2: सर्विस रिक्वेस्ट का विकल्प चुनें.
3: जनरेट सर्विस रिक्वेस्ट विकल्प चुनें.
4: RFID टैग या वॉलेट को बंद करने के लिए Request Type में Closure Request चुनें.
या फिर आप 18001201243 पर भी कॉल कर सकते हैं
Paytm ASTag को कैसे डिएक्टिवेट करें?
1: PayTM ऐप पर साइन इन करें.
2: 24x7 हेल्पडेस्क विकल्प पर जाएँ.
3: type चुनें.
4: FASTag अकाउंट बंद करने के लिए रिक्वेस्ट Raise/add करें.
एयरटेल पेमेंट्स FASTag को कैसे डिएक्टिवेट करें?
एयरटेल पेमेंट्स बैंक द्वारा जारी किए गए FASTag को डिएक्टिवेट करने के लिए, आप बैंक के ग्राहक सेवा नंबर 400 या 8800688006 पर कॉल कर सकते हैं.