अब Kia Seltos मचाएगी धूम, मिलेगा ये जानदार इंजन; Hyundai Creta होगी परेशान?
Advertisement
trendingNow11601597

अब Kia Seltos मचाएगी धूम, मिलेगा ये जानदार इंजन; Hyundai Creta होगी परेशान?

Kia Seltos Facelift: किआ जल्द ही सेल्टोस को बीएस6 फेज-2 अनुपालन वाले इंजन के साथ अपडेट करेगी. कार निर्माता द्वारा अप्रैल 2023 से पहले-पहले वर्तमान में आने वाले 1.5L सामान्य पेट्रोल और 1.5L टर्बो डीजल इंजन को अपडेट करने की संभावना है.

अब Kia Seltos मचाएगी धूम, मिलेगा ये जानदार इंजन; Hyundai Creta होगी परेशान?

Kia Seltos Facelift New Turbo Petrol Engine: किआ जल्द ही सेल्टोस को बीएस6 फेज-2 अनुपालन वाले इंजन के साथ अपडेट करेगी. कार निर्माता द्वारा अप्रैल 2023 से पहले-पहले वर्तमान में आने वाले 1.5L सामान्य पेट्रोल और 1.5L टर्बो डीजल इंजन को अपडेट करने की संभावना है. इसमें कंपनी नया 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन भी ऑफर करेगी लेकिन उसके लिए अभी थोड़ा समय लगेगा. 

दरअसल, Hyundai और Kia ने आगामी BS6 फेज-2 उत्सर्जन मानदंडों को ध्यान में रखते हुए 1.4L टर्बो पेट्रोल इंजन को अपडेट नहीं करने का फैसला किया है. 1.4L टर्बो पेट्रोल इंजन की जगह पर दोनों कंपनियां नया 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन लाएंगी. नया 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन 2023 Hyundai Verna और अपडेटेड Hyundai Alcazar से अपनी शुरुआत कर रहा है. 

इनके अलावा, आगे चलकर Kia Carens में भी यह इंजन देखने को मिल सकता है. Hyundai ने 2023 Alcazar के 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन वेरिएंट की बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी हैं. यह 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन 5500rpm पर 160PS पावर और 1500rpm से 3500rpm के बीच 253Nm टार्क जनरेट कर सकेगा. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन होगा.

इसके अलावा, सेल्टोस 1.5L सामान्य पेट्रोल और 1.5L टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आती रहेगी. हालांकि, इन्हें BS6 फेज-2 और सड़क ड्राइविंग उत्सर्जन मानकों का अनुपालन करने योग्य बनाया जाएगा. इन दोनों (पेट्रोल और डीजल)इंजनों की पावर और टॉर्क आउटपुट में कोई बदलाव होने की संभावना है. हुंडई अपनी क्रेटा में भी इस नए 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन को ला सकती है.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news