Car Sells: खुल गई इस कंपनी की किस्मत! कभी नहीं बिकी थीं इतनी कारें, जितनी सितंबर में बेच डालीं
Advertisement
trendingNow11379685

Car Sells: खुल गई इस कंपनी की किस्मत! कभी नहीं बिकी थीं इतनी कारें, जितनी सितंबर में बेच डालीं

Car Sells Report: सितंबर 2022 में 11,000 यूनिट्स की बिक्री के साथ सेल्टोस, किआ की सबसे अधिक बिकने वाली कार रही. इसके बाद सोनेट की 9,291 यूनिट्स, कैरेंस की 5,233 यूनिट्स और कार्निवाल की 333 यूनिट्स की बिक्री हुई.

Car Sells: खुल गई इस कंपनी की किस्मत! कभी नहीं बिकी थीं इतनी कारें, जितनी सितंबर में बेच डालीं

Kia Car Sells Report: किआ इंडिया ने बीते सितंबर के महीने के अपनी बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है. दक्षिण कोरियाई कार निर्माता की भारतीय सहायक कंपनी ने सितंबर 2022 में 25,857 कारों की बिक्री की है. साल दर साल आधार पर इसकी बिक्री में 79 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. पिछले साल इसी अवधि में कंपनी की बिक्री 14,441 इकाई रही थी. कंपनी के अनुसार, बीते सितंबर (2022) में किआ सेल्टोस कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है जबकि सोनेट ने दूसरा स्थान हासिल किया है.

महीना-दर-महीना आधार पर तुलना करें तो किआ की बिक्री में 15.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है क्योंकि इस साल अगस्त में इसकी 22,322 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. यह उल्लेखनीय है कि किआ इंडिया ने 2022 के केवल नौ महीनों में CY21 की अपनी कुल बिक्री को पीछे छोड़ दिया है. इनसे अभी तक 1,92,024 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि पिछले साल (CY2021) में इसने 1,81,583 यूनिट की बिक्री की थी. किआ ने सबसे अधिक कार बेचने वाले टॉप पांच निर्माताओं की सूची में अपना स्थान बरकरार रखा है.

सितंबर 2022 में 11,000 यूनिट्स की बिक्री के साथ सेल्टोस, किआ की सबसे अधिक बिकने वाली कार रही. इसके बाद सोनेट की 9,291 यूनिट्स, कैरेंस की 5,233 यूनिट्स और कार्निवाल की 333 यूनिट्स की बिक्री हुई. किआ इंडिया के उपाध्यक्ष और बिक्री एवं विपणन प्रमुख हरदीप सिंह बराड़ ने कहा, “हमने अब तक के सबसे ज्यादा मासिक बिक्री आंकड़े दर्ज किए हैं. हम पूरे CY22 में अपनी बिक्री के अनुरूप रहे हैं, जो पिछले साल की तुलना में 34% अधिक है.”

उन्होंने आगे कहा, "बिक्री में सुधार आपूर्ति श्रृंखला की बाधाओं में आई कमी का परिणाम है, जो उद्योग के लिए अच्छी खबर है. न केवल किआ बल्कि पूरे 4-व्हीलर उद्योग ने सितंबर में अच्छी बिक्री की है. हम त्योहारी सीजन के आसपास अपने उत्पादों की बढ़ती मांग का अनुभव कर रहे हैं."

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news