Hyundai की एक इलेक्ट्रिक कार को ग्राहकों की ऐसी शानदार प्रतिक्रिया मिली है कि चंद घंटों में इसकी हजारों यूनिट्स प्री-बुक हो गई. खास बात है कि इस कार में आपको 610 किमी. की रेंज मिलती है.
Trending Photos
Hyundai electric car Pre booking Record: इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ने का असर देश ही नहीं, विदेशों में भी कार बिक्री के आंकड़ों में दिखने लगा है. Hyundai की एक इलेक्ट्रिक कार को ग्राहकों की ऐसी शानदार प्रतिक्रिया मिली है कि चंद घंटों में इसकी हजारों यूनिट्स प्री-बुक हो गई. खास बात है कि इस कार में आपको 610 किमी. की रेंज मिलती है. रिपोर्ट के मुताबिक, Hyundai का दावा है कि उसे प्री-सेल्स के पहले दिन ही नई Ioniq 6 इलेक्ट्रिक कार के लिए 37,446 प्री-ऑर्डर मिले हैं. प्री-ऑर्डर के मामले में इसने किआ EV6 को भी पीछे छोड़ देता है. हालांकि यह मामला दक्षिण कोरिया का है.
क्या है कीमत
Hyundai Ioniq 6 को इस साल जुलाई में बुसान मोटर शो में पेश किया गया था. कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 39,000 डॉलर (करीब 31 लाख रुपये) है. यह इलेक्ट्रिक सेडान दो बैटरी वर्जन 53.0 kWh और 77.4 kWh में उपलब्ध है. हुंडई का दावा है कि कार एक बार फुल चार्ज करने पर 610 किमी तक की रेंज दे सकती है.
कार में दो ड्राइवट्रेन ऑप्शन दिए जाते हैं. एक मॉडल सिंगल मोटर और रियर-व्हील ड्राइव सेटअप के साथ आता है. जबकि दूसरे में डुअल मोटर और ऑल-व्हील ड्राइव कॉन्फिगरेशन मिलता है. टॉप मॉडल के बारे में दावा है कि यह 5.1 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. यह इलेक्ट्रिक कार फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करती है, जिसकी मदद से इसे सिर्फ 18 मिनट में 10-80 प्रतिशत से रिचार्ज किया जा सकता है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर