Hyundai Cars in india: कंपनी का दावा है कि उनकी कारों की डिलीवरी के लिए बैकलॉग में बढ़ोतरी हुई है. कंपनी के पास लगभग 1.30 लाख यूनिट्स के पेंडिंग ऑर्डर हैं, जिसके चलते सभी मॉडलों पर वेटिंग पीरियड 3-4 महीने का हो गया है.
Trending Photos
Hyundai Cars Waiting Period: सेमीकंडक्टर चिप की कमी ने ऑटो इंडस्ट्री के प्रोडक्शन को काफी प्रभावित किया है. ऑटो कंपनियां और ग्राहक लंबे वेटिंग पीरियड से जूझ रहे हैं. हुंडई मोटर इंडिया भी चिप की कमी का खामियाजा भुगत रही है. कंपनी का दावा है कि उनकी कारों की डिलीवरी के लिए बैकलॉग में बढ़ोतरी हुई है. कंपनी के पास लगभग 1.30 लाख यूनिट्स के पेंडिंग ऑर्डर हैं, जिसके चलते सभी मॉडलों पर वेटिंग पीरियड 3-4 महीने का हो गया है. हालांकि कंपनी के इस स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है.
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के निदेशक (बिक्री, विपणन एवं सर्विस) तरुण गर्ग ने पीटीआई से कहा कि सेमीकंडक्टर की सप्लाई में सुधार आने से वाहनों की बिक्री काफी अच्छी रहने की उम्मीद है. इसके अलावा आगामी मौसम में कंपनी को मांग में तेजी रहने की भी उम्मीद है. गर्ग ने कहा, ‘‘सेमीकंडक्टर की स्थिति अब ठीक हो रही है और मांग में मजबूती का सिलसिला भी जारी है." कंपनी ने अगस्त के महीने में 49,510 वाहनों की थोक बिक्री की जो एक साल पहले की तुलना में छह प्रतिशत की वृद्धि है. इसके अलावा कंपनी के विभिन्न मॉडल के पेंडिंग ऑर्डर भी बढ़कर 1.3 लाख हो चुके हैं.
मंगलवार को हुंडई ने अपने मिड साइज की एसयूवी वेन्यू का NLine वर्जन बाजार में पेश किया है. रेग्युलर वेन्यू के मुकाबले इस कार के लुक में कई बदलाव किए गए हैं, साथ ही कुछ एडिशनल फीचर्स भी दिए गए हैं. हुंदै इस समय एसयूवी सेगमेंट में वेन्यू, क्रेटा, अल्काजार, टूसों और कोना इलेक्ट्रिक मॉडल की बिक्री कर रही है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर