Digilocker से ऐसे लिंक करें Driving Licence, फिर पुलिस कभी नहीं काट पाएगी Challan!
Advertisement

Digilocker से ऐसे लिंक करें Driving Licence, फिर पुलिस कभी नहीं काट पाएगी Challan!

Driving Licence In Digilocker: डिजिलॉकर एक सरकारी क्लाउड-बेस्ड मोबाइल एप्लिकेशन है, जहां कोई आधार कार्ड होल्डर अपनी पहचान से जुड़े दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी स्टोर कर सकता है. इसमें आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी शामिल है.

Digilocker से ऐसे लिंक करें Driving Licence, फिर पुलिस कभी नहीं काट पाएगी Challan!

Link Driving Licence with Digilocker: डिजिलॉकर एक सरकारी क्लाउड-बेस्ड मोबाइल एप्लिकेशन है, जहां कोई आधार कार्ड होल्डर अपनी पहचान से जुड़े दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी स्टोर कर सकता है. इसमें आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी शामिल है. अगर आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को बार-बार घर पर भूल जाते हैं और इसके लिए आपका चालान कट चुका है, तो आपको जरूर अपने डीएल को Digilocker से लिंक कर लेना चाहिए. इससे आप अपने डीएल का आराम से घर पर रख सकते हैं क्योंकि Digilocker में मौजूद सॉफ्ट कॉपी ही आपके ऑरिजनल डीएल का काम करेगी और पुलिस आपका चालान नहीं काटेगी.

DigiLocker में Driving Licence अपलोड करने का आसान तरीका

-- डिजिलॉकर मोबाइल ऐप खोलें और अगर आप पंजीकृत सदस्य नहीं हैं तो पहले "साइन अप" करें. 
-- अगर आप पहले से ही पंजीकृत सदस्य हैं तो अपने क्रेडेंशियल्स के साथ लॉग इन करें.
-- लॉग इन करने के बाद होम स्क्रीन पर ही सर्च बार दिखेगा, वहां Driving Licence लिखें.
-- अब आपको Driving Licence का ऑप्शन दिख जाएगा, उसपर क्लिक करें.
-- यहां आपकी कुछ जानकारी पहले से लिखी होगी और आपको अपना DL नंबर भरना है.
-- इसके बाद Get Document पर क्लिक करें. अब आपको डीएल ऐप में दिखने लगेगा.

DigiLocker से DL लिंक करने फायदे
आपको हर बार ड्राइविंग करते समय ड्राइविंग लाइसेंस को साथ रखने की जरूरत नहीं होगी, आप इसे घर पर रख सकते हैं और DigiLocker में मौजूद उसकी सॉफ्ट कॉपी से काम चला सकते हैं. यह सभी जगहों पर मान्य होती है. इसके अलावा, यह अपने डॉक्यूमेंट को साथ रखने का पेपरलेस तरीका है, जिससे उसके खोने का जोखिम ना के बराबर रहता है. 

इतना ही नहीं, किसी के लिए भी अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर याद रखना मुश्किल होती है. इस प्लेटफॉर्म के जरिए आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी कभी भी आसानी से ऑनलाइन हासिल कर सकते हैं. ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी को सत्यापित करने के लिए क्यूआर कोड भी होता है, जिसे स्कैन करके ड्राइविंग लाइसेंस को वेरिफाई किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें-

ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे

ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स

Trending news