Car Sales in India: इस महीने में कंपनियों की बिक्री में उछाल देखा गया है. मारुति सुजुकी से लेकर, Hyundai, टाटा मोटर्स, स्कोडा और एमजी मोटर इंडिया जैसी कंपनियों की बिक्री सालाना आधार पर खासी बढ़ी है. हालांकि एक कार कंपनी ऐसी रही, जिसने सीधा 1486% की ग्रोथ दर्ज की है.
Trending Photos
Highest Growth Car Company: नवंबर 2022 कार कंपनियों के लिए शानदार साबित हुआ है. इस महीने में कंपनियों की बिक्री में उछाल देखा गया है. मारुति सुजुकी से लेकर, Hyundai, टाटा मोटर्स, स्कोडा और एमजी मोटर इंडिया जैसी कंपनियों की बिक्री सालाना आधार पर खासी बढ़ी है. जहां मारुति सुजुकी ने 20.7%, Hyundai ने 29.7% और Kia Motors ने 69.0% ग्रोथ दर्ज की. वहीं Skoda की बिक्री सालाना आधार पर 101.9% बढ़ी है. हालांकि इन सब कंपनियों को पछाड़ते हुए एक कार कंपनी ऐसी रही, जिसने सीधा 1486% की ग्रोथ दर्ज की है.
इस कंपनी ने सबको चटाई धूल
हम जिस कंपनी की बात कर रहे हैं, वह सिट्रॉन है. फ्रांस की कार निर्माता Citroen भारत में एंट्री करने वाली सबसे नई कंपनियों में से एक है. कंपनी फिलहाल भारतीय बाजार को समझने का काम कर रही है. भारत में सिट्रॉन सिर्फ दो गाड़ियों Citroen C5 Aircross और Citroen C3 की बिक्री कर रही है. हालांकि इन दो कारों की बदौलत ही कंपनी ने शानदार ग्रोथ दर्ज की है.
अकेली कार ने किया कमाल
कंपनी ने नवंबर महीने में कुल 825 कारों की बिक्री की है, जो नवंबर 2021 में बेची गई 52 कारों के मुकाबले 1486.5% का बदलाव है. कंपनी की इस बिक्री में सबसे बड़ा योगदान Citroen C3 का रहा है. नवंबर महीने में सी3 हैचबैक की 804 यूनिट्स बिकी. वहीं अक्टूबर में 1180 यूनिट्स, सितंबर में 1354 यूनिट्स और अगस्त में 825 यूनिट्स बिकी थी.
बता दें कि इस सस्ती कार के जरिए सिट्रॉन ने सीधा टाटा और मारुति को टक्कर दी थी. इसकी कीमत 5.88 लाख रुपये से शुरू होती है और 8.15 लाख रुपये तक जाती है. इसका सीधा मुकाबला Maruti Wagon R, Celerio, Tata Punch और Tata Tiago जैसी कारों के साथ रहता है. यह दो पावरट्रेन ऑप्शन- 1.2L NA पेट्रोल और 1.2L टर्बो-पेट्रोल के साथ उपलब्ध है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एमटी शामिल हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं