ये है BMW की सबसे सस्ती SUV, फीचर्स मिलेंगे लाजवाब, इतनी होगी EMI
Advertisement
trendingNow11299395

ये है BMW की सबसे सस्ती SUV, फीचर्स मिलेंगे लाजवाब, इतनी होगी EMI

Cheapest BMW SUV: बीएमडब्ल्यू एक्स1 में 3 इंजन ऑप्शन मिलते हैं. इनमें दो पेट्रोल और एक डीजल यूनिट का ऑप्शन है. इसके X1 sDrive20i SportX और X1 sDrive20i xLine वेरिएंट में पेट्रोल इंजन यूनिट मिलती है जबकि X1 sDrive20d xLine में डीजल यूनिट मिलती है.

ये है BMW की सबसे सस्ती SUV, फीचर्स मिलेंगे लाजवाब, इतनी होगी EMI

BMW X1: बीएमडब्ल्यू एक लग्जरी कार ब्रांड है, भारत में इसकी कारों की कीमत करीब 41 लाख रुपये से शुरू होती है. बीएमडब्ल्यू की सबसे सस्ती एसयूवी X1 (BMW X1) है, जिसकी कीमत 41.50 लाख रुपये है. ऐसे में अगर आप बीएमडब्ल्यू की इस सबसे सस्ती एसयूवी के बारे में नहीं जानते हैं तो यह लेख पूर पढ़िए, इसमें आपको इस बीएमडब्ल्यू एक्स1 के बारे में काफी जानकारी मिलने वाली है. चलिए, सबसे पहले आपको इसके इंजन ऑप्शन के बारे में बताते हैं.

बीएमडब्ल्यू एक्स1 का इंजन और माइलेज

बीएमडब्ल्यू एक्स1 में 3 इंजन ऑप्शन मिलते हैं. इनमें दो पेट्रोल और एक डीजल यूनिट का ऑप्शन है. इसके X1 sDrive20i SportX और X1 sDrive20i xLine वेरिएंट में पेट्रोल इंजन यूनिट मिलती है जबकि X1 sDrive20d xLine में डीजल यूनिट मिलती है. पेट्रोल वर्जन में 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है जबकि डीजल वर्जन में 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है.

इसका डीजल इंजन वेरिएंट 19 किलोमीटर प्रति लीटर से भी ज्यादा का माइलेज दे सकता है. पेट्रोल में भी 14 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल सकता है. डीजल इंजन वाली एक्स1 एसयूवी 0 से 100kmph की रफ्तार सिर्फ 7.9 सेकंड में हासिल कर सकती है. वहीं, पेट्रोल वाली इससे तेज है, उसमें यह स्पीड 7.7 सेकंड में हासिल की जा सकती है.

बीएमडब्ल्यू एक्स1 की कीमत और ईएमआई

इसका X1 sDrive20i SportX वेरिएंट सबसे सस्ता है, इसकी कीमत 41,50,000 रुपये है. वहीं, X1 sDrive20i xLine की कीमत 43,50,000 रुपये है जबकि X1 sDrive20d xLine (डीजल) की कीमत 44,50,000 रुपये है. डीजल वेरिएंट सबसे महंगा है. बीएमडब्ल्यू की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, X1 के लिए 49,999 रुपये से ईएमआई शुरू हो जाती है.

बीएमडब्ल्यू एक्स1 के फीचर्स

बीएमडब्ल्यू एक्स1 में पैनोरमिक सनरूफ, रेन-सेंसिंग वाइपर, रियर एसी वेंट्स के साथ डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, रिक्लाइनेबल रियर सीट, पार्किंग कैमरा और पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीटें मिलती हैं. इसके अलावा, 5.7 इंच की ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस ऐप्पल कारप्ले के साथ 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है. सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, ESC और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक मिलता है.

ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news