Cars Under 10 Lakh Rupees: 10 लाख रुपये से कम की हैं ये 10 शानदार कारें, परिवार के साथ सफर को बना देंगी आसान
Advertisement
trendingNow11208235

Cars Under 10 Lakh Rupees: 10 लाख रुपये से कम की हैं ये 10 शानदार कारें, परिवार के साथ सफर को बना देंगी आसान

Family Cars Under 10 Lakh Rupees: कोरोना वायरस संक्रमण के आने के बाद से लोगों को अपने निजी वाहनों की ज्यादा जरूरत महसूस होने लगी है. बड़ी संख्या में लोगों ने अपने निजी वाहनों से सफर करना शुरू कर दिया है और काफी लोग ने इस पर विचार किया होगा.

महिंद्रा बोलेरो नियो

Five Seater Cars Under 10 Lakh Rupees: कोरोना वायरस संक्रमण के आने के बाद से लोगों को अपने निजी वाहनों की ज्यादा जरूरत महसूस होने लगी है. बड़ी संख्या में लोगों ने अपने निजी वाहनों से सफर करना शुरू कर दिया है और काफी लोग ने इस पर विचार किया होगा. ऐसे में जो लोग अपने लिए निजी वाहन खरीदना चाह रहे हैं, उनके लिए स्वभाविक है कि बाजार में बहुत सारे विकल्प उपलब्ध हैं. हालांकी, काफी लोग इन विकल्पों को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं कि आखिर वह कौन सा वाहन खरीदें. किसी व्यक्ति को अकेले चलने के लिए वाहन खरीदना है तो वह बाइक, स्कूटर या कार, कुछ भी खरीद सकता है. 

यह भी पढ़ें- जल्द लॉन्च होगी भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार! दिखने में बहुत क्यूट और फीचर्स धांसू

अगर किसी व्यक्ति को परिवार के लिहाज से वाहन खरीदना है तो उसके लिए कार खरीदना ज्यादा अच्छा निर्णय होगा. लेकिन, कार खरीदने का मतलब होता है, ज्यादा पैसा खर्च करना. सस्ती से सस्ती कार खरीदने के लिए भी व्यक्ति को तीन से चार लाख रुपये कम से कम खर्च करने ही पढ़ते हैं. यहां अगर व्यक्ति परिवार के लिए कार खरीद रहा है तो वह सुरक्षा का भी ध्यान रखेगा और ऐसे में उसे कार खरीदने का बजट बढ़ाना पड़ेगा. तो चलिए आपको 10 ऐसी कारों के बारे में बताते हैं, जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से कम है.

10 लाख रुपये से कम की 10 कारें

1. हुंडई ग्रैंड i10 Nios (कीमत- करीब 7.22 लाख रुपये से लगभग 8.51 लाख रुपये तक, एक्स-शोरूम)

2. टाटा अल्ट्रोज (कीमत- करीब 7.42 लाख रुपये से लगभग 10.15 लाख रुपये तक, एक्स-शोरूम)

3. हुंडई ऑरा (कीमत- करीब 7.97 लाख रुपये से लगभग 9.42 लाख रुपये तक, एक्स-शोरूम)

4. हुंडई i20 (कीमत- करीब 8.29 लाख रुपये से लगभग 10.85 लाख रुपये तक, एक्स-शोरूम)

5. टाटा नेक्सन (कीमत- करीब 8.60 लाख रुपये से लगभग 13.90 लाख रुपये तक, एक्स-शोरूम)

6. होंडा अमेज (कीमत- करीब 8.81 लाख रुपये से लगभग 11.29 लाख रुपये तक, एक्स-शोरूम)

7. किआ सोनेट (कीमत- करीब 8.89 लाख रुपये से लगभग 13.79 लाख रुपये तक, एक्स-शोरूम)

8. महिंद्रा बोलेरो नियो (कीमत- करीब 9.29 लाख रुपये से लगभग 11.78 लाख रुपये तक, एक्स-शोरूम)

9. महिंद्रा बोलेरो (कीमत- करीब 9.31 लाख रुपये से लगभग 10.24 लाख तक, एक्स-शोरूम)

10. महिंद्रा एक्सयूवी300 (कीमत- करीब 9.60 लाख रुपये से लगभग 14.04 लाख रुपये तक, एक्स-शोरूम)

LIVE TV

Trending news