Car Paint Care: सालों-साल कार की चमक रहेगी बरकरार, बस अपनाएं ये फ्री की टिप्स
Advertisement
trendingNow11286750

Car Paint Care: सालों-साल कार की चमक रहेगी बरकरार, बस अपनाएं ये फ्री की टिप्स

Car Care: अगर आप अपनी कार से प्यार करते हैं तो आप जरूर चाहेंगे कि आपकी कार का पेंट लंबे समय तक चले और वैसी ही चमक बरकरार रहे, जैसी कार खरीदते वक्त रही होगी.

Car Paint Care: सालों-साल कार की चमक रहेगी बरकरार, बस अपनाएं ये फ्री की टिप्स

Car Paint Care Tips: अगर आप अपनी कार से प्यार करते हैं तो आप जरूर चाहेंगे कि आपकी कार का पेंट लंबे समय तक चले और वैसी ही चमक बरकरार रहे, जैसी कार खरीदते वक्त रही होगी. लेकिन, यह इतना आसान नहीं है. अगर आप ऐसा चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करनी होंगी. यह टिप्स फॉलो करने से आपकी कार का पेंट लंबे वक्त तक चमक मारता रहेगा. इन टिप्स में कार पार्किंग से लेकर वॉशिंग तक से जुड़ी बातें हैं. चलिए, आपको तीन टिप्स देते हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपनी कार के पेंट को लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं.

कार वॉशिंग

अगर आप चाहते हैं कि आपकी कार का कलर फीका न पड़े तो आपको वॉशिंग का खास ख्याल रखना है. कार वॉशिंग में कभी भी डिटर्जेंट का इस्तेमाल न करें. इससे पेंट पर बुरा असर पड़ता है. वॉशिंग के लिए कार वॉश शैंपू यूज करें. यह कलर को सुरक्षित रखता है. इसके अलावा, कार धोने के लिए सिर्फ सॉफ्ट वॉशिंग फोम का इस्तेमाल ही करें या फिर सूती कपड़े का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

कार वैक्स/पॉलिश

वॉशिंग के बाद कार वैक्स करा सकते हैं. यह काफी उपयोगी क्रीम लेयर होती है, जो सूरज के किरणों से पेंट को बचाती है. कार पर पड़ने वाली सूरज की किरणें पेंट को खराब करती है. इनसे पेंट फेड होने लगता है. इससे बचने के लिए आप कार वैक्स करा सकते हैं. कार पर अल्ट्रावॉयलेट यूवी प्रोटेक्शन वाला पॉलिश भी कराया जा सकता है. यह भी पेंट को सेफ रखता है और शाइन लंबे समय तक रह पाती है.

कार पार्किंग

कार की चमक को लंबे समय तक बरकरार रखने के लिए पार्किंग का खास ख्याल रखें. कार को कहीं भी धूप में पार्क न करें. दरअसल, धूप से कार की चमक फीकी पड़ जाती है. इसीलिए, कार को हमेशा शेड में पार्क करें. या फिर, अगर धूप में भी कार पार्क करनी पड़े तो उसपर कवर डाल दें.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news