Two Wheeler Sales: देखती रह गईं Honda-TVS, सबसे ज्यादा बिके इस कंपनी के बाइक-स्कूटर, अंधाधुंध बिक्री
Advertisement
trendingNow11338963

Two Wheeler Sales: देखती रह गईं Honda-TVS, सबसे ज्यादा बिके इस कंपनी के बाइक-स्कूटर, अंधाधुंध बिक्री

top 5 two wheeler companies: अगस्त का महीना कार कंपनियों के साथ दोपहिया वाहन कंपनियों के लिए भी शानदार रहा है. अधिकतर ने सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है. पिछले महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री 14,74,665 यूनिट्स रही, जो अगस्त 2021 में बेची गई 12,71,466 यूनिट्स से 15.98 प्रतिशत ज्यादा है. 

 

Two Wheeler Sales: देखती रह गईं Honda-TVS, सबसे ज्यादा बिके इस कंपनी के बाइक-स्कूटर, अंधाधुंध बिक्री

Two Wheeler Sales in august: अगस्त का महीना कार कंपनियों के साथ दोपहिया वाहन कंपनियों के लिए भी शानदार रहा है. अधिकतर ने सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है. पिछले महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री 14,74,665 यूनिट्स रही, जो अगस्त 2021 में बेची गई 12,71,466 यूनिट्स से 15.98 प्रतिशत ज्यादा है. सबसे ज्यादा दोपहिया वाहन बिक्री के मामले में एक बार फिर हीरो नंबर वन कंपनी रही है. वहीं, दूसरे नंबर पर होंडा और तीसरे पर TVS रही है. आइए जानते हैं अगस्त 2022 में किस कंपनी ने कितने बाइक-स्कूटर बेचे हैं. 

अगस्त 2022 में टू व्हीलर सेल्स
हीरो मोटोकॉर्प ने अगस्त 2022 में 4,50,740 यूनिट्स की बिक्री की है. यह लिस्ट में पहले पायदान पर रही है. कंपनी ने अगस्त 2021 में बेची गई 4,31,137 यूनिट्स की तुलना में 4.55 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. इसके साथ हीरो की बाजार हिस्सेदारी 30.57 प्रतिशत रही. हीरो ने हाल ही में नया सुपर स्प्लेंडर 125 कैनवस ब्लैक एडिशन लॉन्च किया है, जबकि हीरो Xpulse 200 4V रैली एडिशन की भी बुकिंग शुरू हो गई है. कंपनी एक नया 125cc स्कूटर लॉन्च करने के लिए भी तैयार है.

लिस्ट की बाकी कंपनियां
होंडा टू-व्हीलर लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही, जिसने पिछले महीने 4,23,216 यूनिट्स की बिक्री की है. होंडा की बिक्री पिछले साल अगस्त के मुकाबले 5.41 फीसदी ज्यादा है. अगस्त 2022 में TVS मोटर तीसरे नंबर पर और बजाज ऑटो चौथे नंबर पर रही है. इन दोनों कंपनियों ने क्रमश: 2,39,325 यूनिट और 2,33,838 यूनिट्स की बिक्री की. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news