Nexon, Creta सब फेल! इस अकेली SUV ने सबको रुला डाला, सबसे ज्यादा बिकी
Advertisement

Nexon, Creta सब फेल! इस अकेली SUV ने सबको रुला डाला, सबसे ज्यादा बिकी

Maruti Brezza: फरवरी 2023 महीने में मारुति ब्रेजा सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही. इसकी 15,787 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि बीते साल की समान अवधि (फरवरी 2022) से तुलना की जाए तो तब इसकी 9,256 यूनिट्स बिकी थीं.

Nexon, Creta सब फेल! इस अकेली SUV ने सबको रुला डाला, सबसे ज्यादा बिकी

Best Selling SUV: भारत में एसयूवी कारों की काफी डिमांड है, जो बीते कुछ सालों से बढ़ रही है. टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई क्रेटा, टाटा पंच जैसी एसयूवी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुकी हैं. बिक्री के मामले में आमतौर पर टाटा नेक्सन सबसे आगे रहती है. लेकिन, बीते फरवरी 2023 महीने में मारुति सुजुकी ब्रेजा ने टाटा नेक्सन को पीछे करते हुए सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी (फरवरी 2023 की) का खिताब अपने नाम कर लिया. चलिए, फरवरी में बिकी टॉप-4 एसयूवी के बारे में बताते हैं.

Maruti Brezza
फरवरी 2023 महीने में मारुति ब्रेजा सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही. इसकी 15,787 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि बीते साल की समान अवधि (फरवरी 2022) से तुलना की जाए तो तब इसकी 9,256 यूनिट्स बिकी थीं. यानी, सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 70.56 प्रतिशत का उछाल आया है.

Tata Nexon
फरवरी 2023 महीने में ब्रेजा ने टाटा नेक्सन को पछाड़ दिया जबकि जनवरी 2023 महीने में नेक्सन सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही थी. फरवरी 2023 में नेक्सन की 13,914 यूनिट्स बिकीं जबकि फरवरी 2022 में 12,259 यूनिट्स बिकी थीं. इसकी बिक्री सालाना आधार पर 13.50 प्रतिशत बढ़ी है.

Tata Punch
एसयूवी सेगमेंट में बिक्री के मामले में टाटा पंच ने तीसरा स्थान हासिल किया. फरवरी 2022 इसकी में 9,592 यूनिट्स बिकी थीं जबकि फरवरी 2023 में इसकी 11,169 यूनिट्स बिकी हैं. यानी, सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 16.44 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है.

Hyundai Creta
हुंडई क्रेटा की फरवरी 2023 में कुल 10,421 यूनिट्स बिकीं, इसके साथ यह चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है. वहीं, फरवरी 2022 में इसकी 9,606 यूनिट्स बिकी थीं. इसकी तुलना में सालाना आधार पर बिक्री 8.48 प्रतिशत बढ़ी है.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news