लोगों को भा गई ये SUV; Brezza, Creta, Punch छोड़ अब इसे ही खरीद रहे
Advertisement
trendingNow11708853

लोगों को भा गई ये SUV; Brezza, Creta, Punch छोड़ अब इसे ही खरीद रहे

Best Selling SUV: भारत में SUV सेगमेंट का तेजी से विस्तार हो रही है. एसयूवी की बिक्री भी अच्छी हो रही है और कंपनियां नए एसयूवी मॉडल भी ला रही हैं. एसयूवी सेगमेंट में भी सबसे ज्यादा बिक्री सब-4 मीटर SUV और कॉम्पैक्ट SUV की होती है.

लोगों को भा गई ये SUV; Brezza, Creta, Punch छोड़ अब इसे ही खरीद रहे

Best Selling SUV In April 2023: भारत में SUV सेगमेंट का तेजी से विस्तार हो रही है. एसयूवी की बिक्री भी अच्छी हो रही है और कंपनियां नए एसयूवी मॉडल भी ला रही हैं. एसयूवी सेगमेंट में भी सबसे ज्यादा बिक्री सब-4 मीटर SUV और कॉम्पैक्ट SUV की होती है. बीते अप्रैल में सबसे ज़्यादा बिकने वाली SUV भी एक सब-4 मीटर SUV ही है. यह टाटा नेक्सन है. जी हां, अप्रैल में टाटा नेक्सन सबसे ज़्यादा बिकने वाली SUV रही है, टाटा ने नेक्सन की 15,002 यूनिट बेची हैं. बीते साल समान अवधि (अप्रैल 2022) में नेक्सन की कुल 13,471 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. वहीं, मार्च 2023 में नेक्सन की 14,769 यूनिट बिक थी. यानी, महीना-दर-महीने आधार पर देखें या सालाना आधार पर, दोनों ही स्थिति में नेक्सन की बिक्री बढ़ी है और इसके साथ ही यह टॉप सेलिंग SUV बन गई.

सेकंड बेस्ट सेलिंग एसयूवी
वहीं, बीते मार्च (2023) महीने में सबसे ज़्यादा बिकी (SUV सेगमेंट में) मारुति ब्रेज़ा को अप्रैल में बड़ा झटका लगा और यह दो पायदान लुढ़ककर तीसरे नंबर पर आ गई. ऐसे में नेक्सन और ब्रेजा के बीच में हुंडई क्रेटा ने जगह बना ली और दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई. अप्रैल 2023 में क्रेटा की कुल 14,186 यूनिट्स की बिक्री हुई है जबकि अप्रैल 2022 में इसकी कुल 12,651 यूनिट्स ही बिक पाई थीं. वहीं, मार्च 2023 में इसकी कुल 14,026 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.

मारुति ब्रेज़ा की बिक्री
अप्रैल 2023 में मारुति ब्रेज़ा तीसरी सबसे ज़्यादा बिकने वाली SUV रही है, इसकी कुल 11,836 यूनिट्स की बिक्री हुई है. महीना-दर-महीने आधार पर इसकी बिक्री में गिरावट देखी गई है. हालांकि, सालाना आधार पर बिक्री में मामूली सी बढ़त है. मार्च (2023) में इसकी कुल 16,227 यूनिट्स बिकी थीं जबकि अप्रैल 2022 में इसकी 11,764 यूनिट्स बिकी थीं.

यह भी पढ़ें-

ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे

ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स

Trending news